Tomato Skin Care: चेहरे पर नई चमक ला देगा टमाटर! इन 5 तरीकों से करें यूज़, खुद पर नहीं कर पाएंगे यकीन

skin care tips with tomato
X

टमाटर से स्किन केयर के आसान टिप्स।

Tomato Skin Care: टमाटर सब्जी का तो स्वाद बढ़ाता ही है, इससे स्किन केयर भी जबरदस्त होती है। जानते हैं इसके इस्तेमाल के तरीके।

Tomato Skin Care: रसोई में आसानी से मिलने वाला टमाटर सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि स्किन के लिए भी किसी नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं है। इसमें मौजूद विटामिन C, लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को अंदर से निखारने का काम करते हैं।

आज के समय में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह लोग नेचुरल नुस्खों की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में टमाटर एक सस्ता, असरदार और आसान उपाय है, जो चेहरे की रंगत सुधारने से लेकर दाग-धब्बे कम करने तक में मदद करता है।

चेहरे पर टमाटर इस्तेमाल करने के 5 तरीके

टमाटर का रस लगाएं: टमाटर का ताजा रस निकालकर रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे ऑयली स्किन की समस्या कम होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन भी बेहतर होती है।

टमाटर और शहद का फेस पैक: एक चम्मच टमाटर के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। यह ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जबकि टमाटर डलनेस दूर करता है।

टमाटर और चीनी से स्क्रब: टमाटर के गूदे में थोड़ी सी चीनी मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें। यह डेड स्किन हटाने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स कम करता है। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा साफ और स्मूद नजर आती है।

टमाटर और नींबू का इस्तेमाल: टमाटर के रस में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह उपाय पिग्मेंटेशन और टैनिंग कम करने में मदद करता है। हालांकि, संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

टमाटर और बेसन का फेस पैक: एक चम्मच टमाटर का रस, एक चम्मच बेसन और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। यह फेस पैक स्किन को टाइट करता है और चेहरे पर इंस्टेंट फ्रेशनेस लाता है।

ध्यान रखने वाली बातें

टमाटर का इस्तेमाल हमेशा ताजा करें और आंखों के आसपास न लगाएं। अगर जलन या खुजली महसूस हो, तो तुरंत चेहरा धो लें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार ही इन नुस्खों को अपनाएं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story