Off Shoulder Blouse for Saree: पुराने स्टाइल के ब्लाउज को कहें बाय-बाय, साड़ी पर ऑफ-शोल्डर बदल देंगे पूरा लुक

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
X

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन (Image: grok) 

Off Shoulder Blouse for Saree: क्या आप साड़ी लुक को बदल देना चाहती हैं, तो पुराने स्टाइल के ब्लाउज को अलविदा कहने का समय आ गया है। यानी पुराने ब्लाउज की जगह ऑफ-शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें।

Off Shoulder Blouse for Saree: कुछ समय पहले साड़ी के साथ सिंपल या हेवी नेक वाले ब्लाउज ट्रेंड में थे, वहीं अब महिलाएं कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। ऐसे में ऑफ-शोल्डर ब्लाउज साड़ी के लुक को पूरी तरह सुंदर बना देते हैं।अगर आप भी हर बार वही पुराने ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं, और चाहती हैं कि लोग आपके साड़ी लुक पर एक नजर में फिदा हो जाएं, तो ऑफ-शोल्डर ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

शिमरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज


अगर आप किसी पार्टी में जाने के लिए साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो शिमरी ऑफ-शोल्डर ब्लाउज बहेतर रहेगा। शिमर फैब्रिक अपने आप में इतना ग्लैमरस होता है कि ज्यादा ज्वेलरी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी या नेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं। सिल्वर, गोल्डन या रोज गोल्ड शिमरी ब्लाउज ब्लैक, व्हाइट या पेस्टल शेड की साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।

लेस वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज


जो महिलाएं अलग हटकर लुक पसंद करती हैं, उनपर लेस वर्क ऑफ-शोल्डर ब्लाउज शानदार लगते हैं। यह ब्लाउज खासतौर पर फ्लोरल प्रिंट, शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ खूब जचता है। पेस्टल कलर्स जैसे पिंक, पीच, मिंट ग्रीन या ऑफ-व्हाइट लेस ब्लाउज स्किन टोन को भी निखारते हैं।

ब्लैक ऑफ शोल्डर ब्लाउज


ब्लैक कलर की बात ही कुछ अलग होती है। ब्लैक ऑफ-शोल्डर ब्लाउज साड़ी के साथ पहनते ही बोल्डनेस लेकर आ जाते हैं। चाहे रेड साड़ी हो, व्हाइट, ग्रे या फिर प्रिंटेड साड़ी, ब्लैक ब्लाउज हर कलर के साथ शानदार लगता है। यह ब्लाउज उन महिलाओं के लिए भी बेस्ट है जो पहली बार ऑफ-शोल्डर पहन रही हैं, क्योंकि काला रंग सभी पर खूबसूरत लगता है।

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहनते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

  • अगर आपके कंधे या हाथ मोटे हैं, तो ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहनने से बचें।
  • हेवी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज, और सिंपल साड़ी के साथ हेवी ऑफ-शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें।

अगर आप अपनी साड़ी लुक बदलना चाहती हैं, तो पुराने स्टाइल के ब्लाउज को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। क्योंकि ऑफ-शोल्डर ब्लाउज हर साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगेंगे, और आपको नया स्टाइल भी मिल जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story