Sreeleela Yellow Lehenga: पीले लहंगे में श्रीलीला का जलवा, देखिए तस्वीरें

श्रीलीला
X

एक्ट्रेस श्रीलीला (Image: sreeleela)

Sreeleela Yellow Lehenga: एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उनकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल की खूबसूरत तस्वीरें देखें।

Sreeleela Yellow Lehenga: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला एथनिक लुक की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में है। उन्होंने पीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहन हुआ है। जिसमें वे ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी दे रही हैं। इसलिए आप भी देखिए उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें...

बता दें, श्रीलीला का येलो लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा है। पीला रंग न सिर्फ उनके स्किन टोन को खूबसूरती से दिखा रहा है, बल्कि पूरे लुक में एक ग्रेसफुल वाइब भी जोड़ रहा है। लहंगे पर की गई कढ़ाई इसको और भी सुंदर बना रही है। साथ ही इस लुक की सबसे खास बात ब्लाउज है। जिसकी एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ परफेक्ट मैच कर रही है।

श्रीलीला की ज्वेलरी कैसी है

श्रीलीला ने अपने इस लहंगा लुक को सुंदर बनाने के लिए हेवी गहनों की जगह छोटा सा नेकलेस पहना हुआ है। साथ ही हाथों में ब्रेसलेट भी पहने हुए नजर आ रही हैं।

श्रीलीला का मेकअप कैसा है

मेकअप की बात करें, तो श्रीलीला ने नेचुरल मेकअप किया हुआ है। न्यूड लिप्स, हल्का बेस, और आंखों के मेकअप ने लुक में चार चांद लगा दिए हैं। मेकअप इतना बैलेंस्ड है कि, वह आउटफिट को और भी खूबसूरत बना रहा है।


फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन

श्रीलीला का यह येलो लहंगा लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो ट्रेडिशनल कपड़ों में भी मॉडर्न टच देना चाहती हैं। चाहे शादी का फंक्शन हो, हल्दी सेरेमनी या कोई फेस्टिव इवेंट, इस तरह का लुक हर जगह सुंदर लगता है।

एक्ट्रेस श्रीलीला ने ट्रेडिशनल और मार्डन लहंगे के लिए जरिए लोगों तक एक खूबसूरत लुक पहुंचाया है। उनका यह येलो लहंगा ट्रेडिशन और ट्रेंड का खूबसूरत संगम है, जो फैशन लवर्स को पसंद आ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story