Orange Peels Uses: संतरे के छिलकों से स्किन पर लाएं नया निखार, 5 तरीकों से करें यूज़, ब्यूटी बढ़ेगी

orange peels for skin care
X

संतरे के छिलकों से स्किन पर आएगा ग्लो।

Orange Peels Uses: संतरे का छिलका बेकार समझने की गलती न करें। स्किन केयर में इसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Orange Peels Uses: सर्दियों में जब बाजार में मीठे-रसदार संतरे आते हैं, तो हम उसका जूस या फल तो खा लेते हैं लेकिन उसके छिलकों को फेंक देते हैं। जबकि यही ऑरेंज पील यानी संतरे के छिलके, स्किन के लिए किसी ब्यूटी टॉनिक से कम नहीं होते। इनमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और नैचुरल एसिड्स होते हैं जो डेड स्किन हटाकर चेहरे को ग्लोइंग और यंग बनाते हैं।

संतरे के छिलकों का नियमित इस्तेमाल स्किन को डीप क्लीन करता है, ब्लैकहेड्स हटाता है और ऑयल बैलेंस को मेंटेन रखता है। इसका असर इतना नेचुरल होता है कि कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार दिख सकता है।

संतरे के छिलकों के इस्तेमाल के 5 तरीके

फेस पैक के रूप में: संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर बनाकर उसमें दही और गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें। यह नेचुरल फेस पैक टैनिंग दूर कर त्वचा को ब्राइट बनाता है।

स्क्रब बनाकर यूज़ करें: संतरे के छिलके का पाउडर, चीनी और शहद मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी और स्किन सॉफ्ट बनेगी।

टोनर की तरह इस्तेमाल करें: संतरे के छिलकों को पानी में उबालें और ठंडा होने पर उस पानी को बोतल में भर लें। यह नैचुरल टोनर स्किन के रोमछिद्रों को टाइट करता है और ऑयली स्किन को कंट्रोल में रखता है।

पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स दूर करें: ऑरेंज पील पाउडर में नींबू का रस और गुलाबजल मिलाकर लगाएं। यह पैक डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को हल्का करता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरा दमकने लगता है।

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए: अगर किसी फंक्शन या पार्टी में जाना है, तो संतरे के छिलके के पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। सिर्फ 10 मिनट में चेहरा चमकने लगेगा और नेचुरल फ्रेशनस आ जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story