रात की पार्टी के लिए होना है तैयार, तो ऐसे करें मेकअप
कई महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि उनका डे मेकअप (Day Makeup) अच्छा नजर आता है लेकिन नाइट मेकअप उतना ठीक नहीं लगता है। दरअसल, इसकी वजह है कि वे नाइट मेकअप टिप्स (Night Makeup Tips) को फॉलो नहीं करती हैं। अगर आप भी परफेक्ट नाइट पार्टी मेकअप (Night Party Makeup) लुक चाहती हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Jan 2019 12:01 AM GMT
Night Party Makeup Tips
कई महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि उनका डे मेकअप (Day Makeup) अच्छा नजर आता है लेकिन नाइट मेकअप उतना ठीक नहीं लगता है। दरअसल, इसकी वजह है कि वे नाइट मेकअप टिप्स (Night Makeup Tips) को फॉलो नहीं करती हैं। अगर आप भी परफेक्ट नाइट पार्टी मेकअप (Night Party Makeup) लुक चाहती हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। अगर आप भी रात (Night) की किसी पार्टी (Party) में जाने वाली हैं, तो आज हम आपको रात की पार्टी (Night Party) के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स (Makeup Tips) बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी अपना परफेक्ट लुक पा सकती है, इसके साथ ही पार्टी(Party) में खुद को दूसरों से अलग तो महसूस कर सकती हैं।
नाइट पार्टी मेकअप टिप्स :
नाइट पार्टी मेकअप (Night Party Makeup) करने से पहले अपनी ड्रेस (Dress) फाइनल कर लें क्योंकि ड्रेस के कलर पर डिपेंड करता है आपको मेकअप (Makeup) में किस तरह के शेड्स यूज करने हैं।
1.नाइट मेकअप (Night Makeup) करते वक्त भी इस बात का ख्याल रखें कि ओकेजन क्या है? जैसे बर्थ-डे पार्टी (Birthday Party) में जा रही हैं तो सिंपल मेकअप (Simpel Makeup) करें। अगर फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने जा रही हैं तो बोल्ड मेकअप (Bold Makeup) कर सकती हैं।
.jpg)
2. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो उन्हें फाउंडेशन (Foundation), कंसीलर (concealer) से कवर करें।
.jpg)
3 जब भी नाइट मेकअप (Night Makeup) करें तो सोच लें कि आंखों को हाईलाइट (Eyes Highlight) करना है या लिप्स (Lips) को। दोनों को हाईलाइट करने से मेकअप लुक ओवर नजर आएगा।
.jpg)
4.नाइट पार्टी मेकअप (Night Party Makeup में आईशैडो (Eye Shadow), लिपस्टिक (Lipstick) शेड्स चुनते वक्त अपनी स्किन टोन (Skin Tone) का ध्यान जरूर रखें।

5.नाइट पार्टी (Night Party) देर तक चलती हैं तो मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Product) ऐसे इस्तेमाल करें, जो लॉन्ग लास्टिंग (Long Lasting) हों, इससे आपका मेकअप लुक भी लॉन्ग लास्टिंग(Long Lasting) रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Makeup Makeup Tips Night Party Makeup Tips party makeup at home party makeup in hindi party makeup pictures how to do makeup wedding party makeup night wedding indian party makeup video party makeup pictures haribhumi news hari bhoomi hari bhumi news hari bhumi हरी भूमि हरिभूमि मेकअप टिप्स नाइट पार्टी मेकअप टिप्स पार्टी मेकअप टिप्स घर पर मेकअप करन
Next Story