Home Remedies: प्लास्टिक के डिब्बे नहीं होते साफ? ये 3 घरेलू नुस्खे वापस ला देंगे चमक

Home Remedies: लंच बॉक्स हो या स्टोरेज कंटेनर, कुछ ही दिनों में इनकी चमक चली जाती है या फिर ये पीले-पीले नजर आने लगते हैं। अक्सर हम उन्हें बार-बार धोते हैं, पर फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे बेहतरीन उपाय साबित होते हैं। आइए जानते हैं तीन आसान और असरदार तरीके, जिनसे आपके प्लास्टिक के डिब्बे फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे।
डिशवॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा का मिश्रण
डिशवॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन कमाल का क्लीनर है। डिशवॉशिंग लिक्विड चिकनाई हटाने में माहिर है, जबकि बेकिंग सोडा दाग और बदबू को हटाता है। एक बर्तन में थोड़ा डिशवॉशिंग लिक्विड लें, उसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस पेस्ट को स्पंज या ब्रश की मदद से डब्बों पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। आपको खुद फर्क नजर आएगा, चिकनाई, दाग और गंध गायब हो जाएगी।
नींबू और नमक का इस्तेमाल
नींबू और नमक किचन के सबसे पुराने और भरोसेमंद क्लीनर हैं। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दाग हटाने में मदद करता है, जबकि नमक स्क्रबिंग का काम करता है। आधा नींबू लें, उस पर थोड़ा नमक छिड़कें और उसे डब्बे के अंदर और बाहर रगड़ें। 5-10 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें। इससे न सिर्फ दाग साफ होंगे, बल्कि नींबू की खुशबू से बदबू भी दूर हो जाएगी। साथ ही डब्बों में चमक भी आ जाएगी।
इसे भी पढ़े: Home Remedies: टैंनिग आपसे दूर भागेगी! चावल के पानी को हफ्ते में एक बार इस तरह करें इस्तेमाल
सिरका और गर्म पानी में भिगोना
अगर प्लास्टिक के डब्बों में पुरानी चिकनाई या हल्की पीली परत जम गई हो, तो सिरका और गर्म पानी से भिगोना सबसे अच्छा उपाय है। सिरका में मौजूद एसिड दागों को कम करता है और बदबू को हटाता है। एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें, उसमें आधा कप सफेद सिरका डालें और डब्बों को 30-40 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। फिर किसी नरम ब्रश से या स्क्रब करें और साफ पानी से धो लें।
प्लास्टिक के डब्बे चाहे कितने भी महंगे हों, अगर उनकी देखभाल न हो तो वे जल्दी पुराने और बेकार दिखने लगते हैं। लेकिन थोड़ी समझदारी और घरेलू नुस्खों से आप उन्हें लंबे समय तक नया बनाए रख सकते हैं। डिशवॉशिंग लिक्विड-बेकिंग सोडा, नींबू-नमक, और सिरका-गर्म पानी, ये तीनों तरीके सस्ते, आसान और असरदार हैं।