Home Remedies: टैंनिग आपसे दूर भागेगी! चावल के पानी को हफ्ते में एक बार इस तरह करें इस्तेमाल

Tanning in Summer
X
टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू उपाय
Home Remedies: चावल का पानी ऐसा ही एक आसान और कारगर उपाय है, जिसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन की खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं।

Home Remedies: गर्मियों में धूप में निकलना जरूरी तो है, लेकिन इसके साथ स्किन टैनिंग की समस्या भी शुरू हो जाती है। चेहरे पर दाग-धब्बे, रंगत में फर्क और स्किन की चमक कम होना, ये सब टैनिंग के लक्षण हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं। जैसे की चावल का पानी ऐसा ही एक आसान और कारगर उपाय है, जिसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन की खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं।

चावल के पानी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

चावल का पानी स्किन को नेचुरल तरीके से गोरा करता है। जबकि मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को साफ कर देती है। इसके लिए आपको चाहिए, दो चम्मच चावल का पानी और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी। इन्हें अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें। जब फेस पैक सूख जाए, तब हल्के हाथों से रगड़कर निकालें और पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़े: Home Remedies: नहीं खत्म हो रही घमोरियां? ये 5 घरेलू उपाय अपनाएं, जल्द से जल्द मिलेगी राहत

राइस वॉटर आइस क्यूब्स से स्किन का मसाज

अगर आप तुरंत ठंडक चाहती हैं, तो राइस वॉटर आइस क्यूब्स आपकी मदद कर सकते हैं। चावल का पानी बनाकर उसे आइस ट्रे में डालें और फ्रीज कर लें। जब बर्फ जम जाए, तो एक आइस क्यूब को निकालकर चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। खासकर माथे, गाल, नाक और गर्दन पर, जहां धूप का असर ज्यादा रहता है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। साथ ही यह स्किन को रिलैक्स करता है और गर्मियों की जलन से राहत देता है।

अगर आप हफ्ते में एक बार चावल के पानी का सही इस्तेमाल करेंगी, तो कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा। नेचुरल नुस्खों की सबसे अच्छी बात यह है कि, ये सस्ते, आसान और बिना साइड इफेक्ट्स के होते हैं। हालांकि अगर आपकी त्वचा में किसी तरह की एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह के बिन इन सब चीजों का इस्तेमाल न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story