Freezer Cleaning: फ्रीजर में जमी है मोटी बर्फ की परत? 5 तरीके आज़माएं; मिनटों में होगी सफाई

Freezer Cleaning: फ्रिज का फ्रीजर तब तक अच्छा लगता है जब तक वो सही तरीके से काम करे। लेकिन जब इसमें मोटी परत में बर्फ जमने लगती है, तो ना सिर्फ जगह कम हो जाती है बल्कि कूलिंग पर भी असर पड़ता है। कई बार फ्रीजर इतना जाम हो जाता है कि दरवाजा ठीक से बंद भी नहीं होता और बिजली की खपत बढ़ जाती है।
अधिकांश लोग फ्रीजर की सफाई को टालते रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह काम समय खपाऊ और झंझट भरा है। लेकिन अगर आप सही तरीके अपनाएं, तो बिना ज्यादा मेहनत के फ्रीजर को साफ और फ्रेश रखा जा सकता है।
फ्रीजर क्लीनिंग के तरीके
फ्रिज को पहले बंद करें
सफाई शुरू करने से पहले फ्रिज की मेन स्विच से बिजली सप्लाई बंद करें। दरवाजा खोलकर बर्फ को पिघलने दें। ऐसा करने से फ्रीजर में जमी बर्फ खुद धीरे-धीरे ढीली पड़ने लगेगी और आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी।
गर्म पानी से बर्फ जल्दी पिघलाएं
एक कटोरे में गर्म पानी लें और उसे फ्रीजर के अंदर रख दें। भाप की वजह से अंदर की बर्फ तेजी से पिघलेगी। चाहें तो साफ कपड़ा गर्म पानी में भिगोकर दीवारों पर लगाएं, इससे प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। ध्यान रखें कि पानी फ्रीजर के इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों में न जाए।
इसे भी पढ़ें: Garlic Storage: सालभर के लिए लहसुन करना है स्टोर, 5 तरीके आज़माएं, सालभर का काम होगा आसान
हेयर ड्रायर से पिघलाएं बर्फ (सावधानी के साथ)
अगर आपको जल्दी है, तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ड्रायर को बहुत पास से न चलाएं और पानी से दूर रखें ताकि कोई शॉर्ट सर्किट न हो। यह तरीका सिर्फ तभी अपनाएं जब फ्रीजर पूरी तरह से सूखा हो।
प्लास्टिक स्पैचुला से बर्फ हटाएं
जब बर्फ थोड़ी मुलायम हो जाए, तो उसे प्लास्टिक या सिलिकॉन स्पैचुला की मदद से धीरे-धीरे हटाएं। कभी भी नुकीली या धातु की चीजों का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे फ्रीजर की दीवार को नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Watermelon Buying: तरबूज कैमिकल से तो नहीं पकाया है? 5 तरीकों से करें पहचान, घर लाएंगे हेल्दी फ्रूट
बेकिंग सोडा से क्लीनिंग फिनिशिंग दें
बर्फ हटाने के बाद फ्रीजर को साफ करने के लिए पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर सफाई करें। इससे फ्रीजर से दुर्गंध भी दूर होगी और बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे।
फ्रीजर की नियमित सफाई से न सिर्फ बर्फ की परत से छुटकारा मिलेगा, बल्कि फ्रिज की उम्र और कूलिंग एफिशिएंसी भी बनी रहेगी। हर 15–20 दिन में थोड़ा समय देकर आप बिजली की खपत और मेंटेनेंस खर्च दोनों बचा सकते हैं। साफ फ्रीजर, बेहतर ठंडक।
(कीर्ति)