New Year Travel: नए साल में घूमने के लिए बेस्ट हैं 8 डेस्टिनेशंस, फैमिली के साथ बीतेगा यादगार वक्त

New Year travel destinations in India
X

नए साल पर घूमने के लिए लोकप्रिय डेस्टिनेशंस।

New Year Travel: बहुत से लोग नए साल में ट्रैवलिंग पसंद करते हैं। आप भी अगर ऐसी ही चाहत रखते हैं तो देश की 8 डेस्टिनेशेंस आपके लिए ही है।

New Year Travel: नया साल आते ही हर किसी के मन में एक ही ख्याल होता है कहीं घूमने चला जाए, रोजमर्रा की भागदौड़ से ब्रेक लिया जाए और अपनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जाए। साल की शुरुआत अगर खूबसूरत जगहों, नई यादों और सुकून भरे पलों से हो, तो पूरा साल पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है। यही वजह है कि न्यू ईयर ट्रैवल का क्रेज हर साल तेजी से बढ़ता जा रहा है।

अगर आप भी इस नए साल में फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूजन में हैं कि कहां जाएं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 8 ऐसे बेहतरीन डेस्टिनेशंस, जहां मौसम, घूमने की जगहें और फैमिली फ्रेंडली माहौल तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा।

नए साल में इन जगहों पर करें ट्रैवल

शिमला - बर्फ और सुकून का मजा

नए साल पर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो शिमला एक शानदार ऑप्शन है। मॉल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर फैमिली ट्रिप को खास बना देते हैं।

मनाली - एडवेंचर और फैमिली फन

मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन काफी जोश के साथ होता है। सोलंग वैली में स्नो एक्टिविटीज और हिडिम्बा मंदिर की शांति फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट है।

जयपुर - रॉयल अंदाज में नया साल

अगर आप इतिहास और संस्कृति पसंद करते हैं, तो जयपुर जरूर जाएं। आमेर किला, सिटी पैलेस और लोकल बाजार फैमिली के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं।

गोवा - फैमिली के साथ बीच वेकेशन

गोवा सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बल्कि फैमिली ट्रिप के लिए भी शानदार है। शांत बीच, चर्च और स्वादिष्ट सी-फूड नया साल यादगार बना देते हैं।

उदयपुर - झीलों का शहर

नया साल सुकून और खूबसूरती के बीच मनाना हो, तो उदयपुर बेस्ट है। लेक पिछोला, सिटी पैलेस और बोट राइड फैमिली को खूब पसंद आती है।

ऋषिकेश - आध्यात्म और नेचर का संगम

अगर आप शांत और पॉजिटिव शुरुआत चाहते हैं, तो ऋषिकेश जाएं। गंगा आरती, योग और नेचर वॉक पूरे परिवार को रिलैक्स कर देती है।

केरल - नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट

मुन्नार की हरियाली, अलेप्पी की हाउसबोट और कोवलम के बीच फैमिली ट्रिप को खास बना देते हैं। नया साल हेल्दी और फ्रेश फील के साथ शुरू होता है।

नैनीताल - बजट फ्रेंडली फैमिली ट्रिप

नैनीताल नए साल पर फैमिली के साथ घूमने के लिए बढ़िया जगह है। नैनी झील, रोपवे और स्नो व्यू पॉइंट बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story