Skin Care Tips: चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मददगार है मलाई, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, खूबसूरती देख चौकेंगे सब

मलाई से स्किन केयर के टिप्स।
Skin Care Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन की चाह हर किसी की होती है, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स त्वचा की चमक छीन लेते हैं। ऐसे में लोग फिर से देसी और घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं, जो बिना साइड इफेक्ट के असर दिखाते हैं। रसोई में आसानी से मिलने वाली मलाई त्वचा के लिए किसी नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं है।
मलाई में मौजूद नेचुरल फैट, विटामिन ए और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। खासकर रूखी और बेजान त्वचा के लिए यह बेहद फायदेमंद मानी जाती है। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर मलाई चेहरे पर नेचुरल निखार लाने में मदद करती है।
स्किन केयर के लिए मलाई का उपयोग
मलाई और शहद से पाएं नेचुरल ग्लो: एक चम्मच ताजी मलाई में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।
मलाई और बेसन से करें डीप क्लींजिंग: अगर त्वचा ऑयली है या पिंपल्स की समस्या रहती है, तो मलाई में थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और सूखने पर धो लें। यह उपाय त्वचा से डेड स्किन हटाने में मदद करता है और रंगत निखारता है।
मलाई और हल्दी से दाग-धब्बे हल्के करें: मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिग्मेंटेशन और हल्के दाग-धब्बों में सुधार देखा जा सकता है। हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ रखते हैं और मलाई उसे पोषण देती है।
मलाई और गुलाबजल से पाएं फ्रेशनेस: एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो लें। यह उपाय चेहरे को ठंडक देता है और थकी हुई त्वचा को फ्रेश लुक देता है।
मलाई से करें नाइट स्किन केयर: रात को सोने से पहले थोड़ी सी मलाई चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे पूरी रात लगा रहने दें और सुबह फेसवॉश से धो लें। इससे त्वचा सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार बनी रहती है, खासकर सर्दियों में यह तरीका बेहद असरदार है।
ध्यान रखें ये बातें
हमेशा ताजी और फ्रिज में रखी मलाई का ही इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली या सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
