Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

करवा चौथ 2017: घर में ऐसे करें मैनीक्योर-पेडीक्योर

करवा चौथ पर कुछ दिन पहले किए गए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आपका टाइम और एनर्जी दोनों बताएंगे।

करवा चौथ 2017: घर में ऐसे करें मैनीक्योर-पेडीक्योर
X

Karwa Chauth 2017 : Ghar Me Karen Manicure aur Pedicure

करवा चौथ पर स्पेशल दिखना है तो अभी से ही बॉडी की तरफ ध्यान देना पड़ेगा। घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली इन चीजों से आप मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकती हैं। इससे आपका फेस्टिवल में ज्यादा खर्च भी नहीं होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट्स ऐसे होते हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले ही करना जरूरी है।

वैसे भी करवा चौथ के दिन सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करने में आपका टाइम और एनर्जी दोनों जाएगा। इससे बेहतर है कि आप इन ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को अभी कर लें।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ स्पेशल: झटपट हटाएं डार्क सर्कल्स

ऐसे करें मैनीक्योर-पेडीक्योर

  • सबसे पहले साबुन से हाथ और पैर अच्छी तरह साफ करें।
  • रिमूवर से नेल पोलिश साफ कर लें।
  • इसके बाद प्लास्टिक के टब में हल्का गुनगुना गर्म पानी लें, इसमें बेबी शैम्पू की कुछ बूंदें, 1 चम्मच नमक और 1 नींबू का रस डालें।
  • पानी में 10-15 मिनटों के लिए हाथ और पैरों को डालकर रखें।
  • इसके बाद हल्का स्क्रब करें और नेल ब्रश से नाखुनों को साफ करें।
  • प्यूमिक स्टोन की मदद से पैरों को रगड़ें (खासतौर पर एड़ियों को)। इसके बाद हाथ-पैर को मुलायम कपड़े से पोछ लें।
  • नाखूनों को काट लें और नेल ब्रश से नाखूनों को अच्छे से साफ करें।
  • नाखुनों पर जैतून का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसके बाद हाथ-पैर को अच्छी तरह से धो लें। मुलायम तौलिए से हाथ-पैर पोछ लें।
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर क्रीम लगाकर हाथ-पैर की मसाज करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story