Guava Leaves: हेयर केयर में गजब का असर दिखा सकते हैं अमरूद के पत्ते! इन तरीकों से करें इस्तेमाल

guava leaves hair care tips
X

अमरूद के पत्तों से बालों को हेल्दी रखने के तरीके।

Guava Leaves For Hair Care: अमरूद के पत्तों में ढेरों औषधीय भरे पड़े हैं। हेयर केयर के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता है।

Guava Leaves For Hair Care: महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट के बावजूद अगर बाल झड़ना, रूखापन और डैंड्रफ की समस्या कम नहीं हो रही है, तो अब समय है नेचुरल उपाय अपनाने का। आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करते हैं।

अमरूद के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी, विटामिन सी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये पत्ते बालों की जड़ों को मजबूत कर हेयर फॉल कंट्रोल करने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

हेयर केयर के लिए अमरूद पत्तों का उपयोग

बालों का झड़ना कम करने में मददगार: अमरूद के पत्ते बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। इनमें मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। नियमित रूप से अमरूद के पत्तों का पानी लगाने से हेयर फॉल की समस्या धीरे-धीरे कम हो सकती है।

डैंड्रफ और खुजली से दिलाए राहत: अगर स्कैल्प पर डैंड्रफ और खुजली की समस्या है, तो अमरूद के पत्ते बेहद असरदार साबित हो सकते हैं। इनमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प इंफेक्शन को कम करते हैं और रूसी से राहत दिलाते हैं।

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक: अमरूद के पत्तों में विटामिन B कॉम्प्लेक्स पाया जाता है, जो नए बाल उगाने में मदद करता है। यह स्कैल्प को हेल्दी रखता है और हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।

बालों को बनाता है मजबूत और चमकदार: अमरूद के पत्तों का नियमित इस्तेमाल बालों को नेचुरल शाइन देने में मदद करता है। यह बालों के रूखेपन को कम करता है और उन्हें मुलायम बनाता है। कमजोर और बेजान बालों के लिए यह एक असरदार घरेलू उपाय है।

समय से पहले सफेद बालों की समस्या में लाभ: अमरूद के पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे समय से पहले सफेद होने वाले बालों की समस्या को कम किया जा सकता है। यह बालों के नेचुरल पिगमेंट को बनाए रखने में सहायक होता है।

अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें

अमरूद के 10-12 ताजे पत्ते लेकर पानी में उबाल लें। पानी ठंडा होने पर इसे छानकर स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story