Kitchen Sink: किचन सिंक बार-बार हो जाता है चोक? इन ट्रिक को आज़माएं; मिनटों में दूर होगी गंदगी

किचन सिंक की सफाई के ट्रिक्स।
Kitchen Sink: रसोई में काम करते समय अगर किचन सिंक बार-बार चोक हो जाए, तो पूरा काम रुक सा जाता है। पानी का धीरे-धीरे निकलना, बदबू आना और गंदा पानी वापस ऊपर आना आम समस्या बन चुकी है। खासकर रोज़ाना बर्तन धोने के दौरान तेल, चिकनाई और खाने के छोटे-छोटे कण पाइप में जम जाते हैं, जिससे सिंक जल्दी जाम हो जाता है।
अक्सर लोग सिंक चोक होने पर महंगे केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो पाइप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जबकि घर में मौजूद कुछ आसान चीज़ों से ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। सही घरेलू ट्रिक्स अपनाकर आप मिनटों में किचन सिंक की गंदगी दूर कर सकते हैं।
किचन सिंक क्लीन करने के ट्रिक्स
बेकिंग सोडा और सिरका का कमाल: सबसे पहले सिंक में जमा पानी निकाल दें। अब आधा कप बेकिंग सोडा डालें और ऊपर से एक कप सिरका डाल दें। कुछ ही सेकंड में झाग बनने लगेगा। 10-15 मिनट बाद गरम पानी डाल दें। इससे पाइप में जमी चिकनाई आसानी से निकल जाती है।
गरम पानी और नमक का इस्तेमाल: एक लीटर गरम पानी में दो चम्मच नमक मिलाएं और धीरे-धीरे सिंक में डालें। यह तरीका हल्के चोक के लिए बेहद असरदार है। नमक गंदगी को ढीला करता है और गरम पानी उसे बहा ले जाता है।
डिशवॉश लिक्विड से हटाएं चिकनाई: अगर सिंक में तेल की वजह से पानी रुक रहा है, तो आधा कप डिशवॉश लिक्विड सिंक में डालें। इसके बाद गरम पानी डालें। यह ट्रिक पाइप के अंदर जमी चिकनाई को पिघलाकर साफ कर देती है।
प्लंजर से पाएं तुरंत राहत: प्लंजर का इस्तेमाल करके भी सिंक चोक की समस्या दूर की जा सकती है। प्लंजर को ड्रेन होल पर लगाकर 10-12 बार दबाएं। इससे अंदर फंसी गंदगी बाहर निकल आती है और पानी का बहाव सामान्य हो जाता है।
बेकिंग सोडा और नमक का मिश्रण: आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप नमक मिलाकर सिंक में डालें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गरम पानी डालें। यह तरीका बदबू और जमी गंदगी दोनों को हटाने में मदद करता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
