Blueberry Plantation: घर में भी उगा सकते हैं ब्लूबेरी, जानें प्लांटेशन और देखरेख की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

घर में ब्लूबेरी उगाने और देखभाल के टिप्स।
Blueberry Plantation: ब्लूबेरी को अब तक लोग सिर्फ महंगे फलों की लिस्ट में ही गिनते थे, लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब आप इसे अपने घर में भी आसानी से उगा सकते हैं। सही जानकारी, थोड़ी देखभाल और धैर्य के साथ ब्लूबेरी का पौधा बालकनी, छत या गार्डन में फल देना शुरू कर सकता है। खास बात यह है कि यह फल स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।
ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे सुपरफूड भी कहते हैं। अगर आप ऑर्गेनिक फल खाना चाहते हैं और गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो ब्लूबेरी का पौधा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
ब्लूबेरी उगाने के लिए सही जगह का चुनाव
ब्लूबेरी के पौधे को ऐसी जगह लगाना चाहिए, जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे धूप आती हो। यह पौधा बहुत तेज गर्मी पसंद नहीं करता, इसलिए हल्की धूप और ठंडी जलवायु इसके लिए बेहतर मानी जाती है। बालकनी या छत पर गमले में इसे आसानी से उगाया जा सकता है।
मिट्टी कैसी होनी चाहिए
ब्लूबेरी के लिए सामान्य मिट्टी नहीं, बल्कि एसिडिक मिट्टी की जरूरत होती है। मिट्टी का पीएच लेवल 4.5 से 5.5 के बीच होना चाहिए। इसके लिए मिट्टी में पीट मॉस, कोकोपीट और थोड़ी रेत मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है।
पौधा या बीज, क्या है बेहतर
ब्लूबेरी को बीज से उगाया जा सकता है, लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है। अगर आप जल्दी फल पाना चाहते हैं, तो नर्सरी से छोटा पौधा लाकर लगाना बेहतर विकल्प होता है। पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि जड़ें पूरी तरह मिट्टी में ढकी हों।
पानी देने का सही तरीका
ब्लूबेरी के पौधे को नियमित पानी की जरूरत होती है, लेकिन पानी भराव नहीं होना चाहिए। गर्मियों में रोज हल्का पानी दें और सर्दियों में जरूरत के अनुसार सिंचाई करें। मिट्टी हमेशा हल्की नम रहनी चाहिए।
खाद और देखभाल के जरूरी टिप्स
हर 20-25 दिन में ऑर्गेनिक खाद जैसे वर्मीकम्पोस्ट या सड़ी हुई गोबर खाद डालें। पौधे की समय-समय पर छंटाई करें, जिससे नई टहनियां निकलती रहें। कीटों से बचाव के लिए नीम ऑयल का छिड़काव भी किया जा सकता है।
फल आने में कितना समय लगता है
ब्लूबेरी के पौधे को फल देने में लगभग 1.5 से 2 साल का समय लग सकता है। शुरुआत में फल कम आते हैं, लेकिन जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है, उत्पादन भी बढ़ता जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
