Mehndi Design Hacks: हाथों पर ठीक से नहीं रचती मेहंदी, ट्राई करें ये 3 टिप्स

घर पर मेहंदी का रंग डार्क कैसे करें
X

मेहंदी का रंग डार्क करने के टिप्स (Image: Grok) 

Mehndi Design Hacks: मेहंदी का रंग नहीं हो रहा गहरा? जानिए 3 आसान टिप्स, जिससे आपकी मेहंदी सुंदर भी दिखेगी और गहरे रंग में भी रचने लगेगी।

शादी-ब्याह, त्योहार या कोई खास मौका हो, महिलाओं के लिए हाथों में रची हुई मेहंदी एक खास महत्व रखती है। खूबसूरत डिजाइन के साथ गहरी रंगत वाली मेहंदी हर लड़की की पहली पसंद होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, मेहंदी लगाने के बाद उसका रंग हल्का पड़ जाता है या ठीक से रचती ही नहीं, जिससे सारा उत्साह खत्म हो जाता है।

अगर आपकी भी यही परेशानी है कि, लाख कोशिशों के बाद भी मेहंदी गहरा रंग नहीं पकड़ती, तो चिंता छोड़िए। यहां हम बता रहे हैं 3 आसान टिप्स, जिनकी मदद से आपकी मेहंदी न सिर्फ सुंदर दिखेगी, बल्कि गहरे रंग में भी रचेगी।

लौंग की भाप लेना

लौंग की भाप मेहंदी के रंग को गहरा करने में बहुत फायदेमंद मानी जाती है। लौंग में नैचुरल ऑयल्स होते हैं, जो मेहंदी को बेहतरीन रंग देते हैं. यानी इसे डार्क कलर का बना देते हैं।

  • सबसे पहले मेहंदी सूख जाने के बाद उसे खुद से ना छुड़ाएं
  • अब तवे पर 5 लौंग रखें और गैस चालू करें
  • जब लौंग से धुंआ निकलने लगे, तो हाथों को थोड़ी दूरी से भाप में रखें
  • 2 मिनट तक ऐसा करें और ध्यान रखें कि हाथ जलने न पाएं
  • इस प्रक्रिया को एक या दो बार करें

सरसों का तेल

  • सरसों का तेल भी मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। इसमें मौजूद गर्म तत्व त्वचा को गर्मी देते हैं, जिससे रंग उभर कर आता है
  • जब मेहंदी पूरी तरह सूख जाए और हाथों से छुड़ा दी जाए, तब सरसों का तेल हल्का-सा गर्म करके हथेलियों और पैरों पर लगाएं
  • उंगलियों के कोनों और डिजाइन के बीच अच्छी तरह तेल पहुंचाएं
  • इसे कुछ घंटे तक रहने दें या रातभर के लिए छोड़ दें
  • इससे मेहंदी का रंग और भी गहरा और लंबे समय तक टिकने वाला बन जाता है

नींबू और चीनी का रस

नींबू और चीनी का मिश्रण पुराने समय से मेहंदी के रंग को लॉक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। नींबू में मौजूद एसिड और चीनी की चिपचिपाहट मिलकर मेहंदी को लंबे समय तक हाथों पर टिकने में मदद करते हैं।

  • 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच चीनी को मिलाकर हल्का गाढ़ा घोल बना लें
  • इस मिश्रण को कॉटन की मदद से सूखती हुई मेहंदी पर धीरे-धीरे लगाएं
  • ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में लगाने से डिजाइन खराब हो सकती है
  • यह उपाय मेहंदी को सूखने से रोकता है, जिससे डाई अच्छे से स्किन में समा जाती है और रंग गहरा होता है

अगर आप चाहती हैं कि, आपकी मेहंदी हर बार गहरे रंग में रचे, तो इन तीन आसान उपायों को ज़रूर अपनाएं। लौंग की भाप, सरसों का तेल और नींबू-चीनी का मिश्रण—ये तीनों उपाय न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि पूरी तरह प्राकृतिक भी हैं। अगली बार जब आप मेहंदी लगाएं, तो इन हैक्स को आजमाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story