Homemade Lep for Bridal Glow: दुल्हन बनने में कुछ दिन बाकी हैं? घर पर बना लेप लगाएं, चमक उठेगी त्वचा

दुल्हन के चेहरे पर चमक
X

दुल्हन का चमकता चेहरा (Image: grok)

Homemade Lep for Bridal Glow: दुल्हन बनने से पहले चेहरे पर चमक लाने के लिए घर पर बना लेप लगाएं, इसे लगाने से बिना किसी नुकसान के आपको नेचुरल ग्लो मिल जाएगा।

Homemade Lep for Bridal Glow: क्या आप कुछ दिनों में दुल्हन बनने वाली हैं, और चाहती हैं कि बिना नुकसान के आपका चेहरा खिल उठे, तो घर पर बना यह देसी लेप आपके लिए बेहतरीन रहेगा। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे, और शादी से पहले चेहरा चमक जाएगा।

लेप बनाने के लिए क्या-क्या इस्तेमाल करें

इस लेप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सारी चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं। इसलिए इसके बनाने के लिए-

  • चंदन पाउडर- यह त्वचा को ठंडा रखता है, टैनिंग कम करता है, और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लेकर आता है।
  • हल्दी- हल्दी दाग-धब्बों को कम करती है, और त्वचा को साफ बनाती है।
  • कच्चा दूध- कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चराइज करता है, और डेड स्किन हटाने में मदद करता है।
  • गुलाब जल- गुलाब जल त्वचा को फ्रेश रखने के साथ चेहरे पर चमक लाता है। यह स्किन को सॉफ्ट, और सुंदर बनाता है।

घर पर कैसे बनाएं लेप

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर लें।
  • ½ चम्मच हल्दी लें।
  • 2 चम्मच कच्चा दूध लें।
  • 1 चम्मच गुलाब जल लें।

लेप बनाने की विधि क्या है

एक साफ कटोरी में चंदन पाउडर, और हल्दी एकसाथ लें। अब इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद गुलाब जल डालें, और इसका पेस्ट बना लें। इस बात का ध्यान रखें कि लेप न ज्यादा गाढ़ा दिखे, और न ही ज्यादा पतला दिखना चाहिए।

  • लेप लगाने का सही तरीका क्या है
  • सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से साफ करें।
  • अब यह लेप चेहरे, और गर्दन पर लगाएं।
  • 20 मिनट तक इसे सूखने दें।
  • इसके बाद पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 3 बार इस लेप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कितने दिनों में दिखेगा असर

अगर आप इस लेप को शादी से 10 दिन पहले नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं, तो आपको फर्क नजर आने लगेगा। इसे लगाने से त्वचा साफ दिखेगी, दाग-धब्बे हल्के होंगे, और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा।

इन बातों का जरूर ध्यान रखें

  • हल्दी की मात्रा ज्यादा न रखें, वरना पीलापन आ सकता है।
  • लेप लगाने के बाद धूप में तुरंत न निकलें।
  • पानी ज्यादा पिएं, और नींद पूरी लें

दुल्हन बनने से पहले खूबसूरत दिखने के लिए घर पर बना यह लेप आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखार सकता है। अगर आपकी शादी में कुछ ही दिन बाकी हैं, तो आज से ही इस देसी नुस्खे को आजमा कर देखें।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story