लौकी से बनाएं स्पेशल भरवां लौकी की सब्जीः रेसिपी
आमतौर पर सबको लौकी और तोरई खाने में बहुत कम पसंद होती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 July 2017 10:29 AM GMT
आमतौर पर सबको लौकी और तोरई खाने में बहुत कम पसंद होती है। दही वाली लौकी और लौकी के कोफ्ते तो आपने खाएं होंगे ही, लेकिन बच्चे और बड़ों को ये सब्जियां मन मारकर खानी पड़ती है।
तो अबकी बार घर पर लौकी से कुछ अलग डिश भरवां लौकी बनाएं।
आइए आपको बताते हैं भरवां लौकी की रेसिपी के बारे में...
इसे भी पढ़ें- घर पर बनाना सीखें महाराष्ट्र के स्वादिष्ट मीठे पूरन पोलीः रेसिपी
सामग्री-
- 1 बड़ी लौकी
- कसा हुआ 1/2 कप पनीर
- बारीक कटा हुआ 1/4 कप प्याज
- 1 चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
- 1/2 चम्मच आमचूर
- 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- ग्रेवी के लिए
- 2 कप टमाटर, कटे हुए
- 2 चम्मच तेल
- 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
- 3 लौंग
- 1/2 चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 चम्मच धनिया-जीरा पाउडर
- 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1/2 चम्मच गरम मसाला
- नमक स्वादअनुसार
विधि-
- एक बाउल में लौकी को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
- लौकी को लंबा काटकर 2 भाग में काट लें और दोनों भाग के बीच का गुदा निकाल लें।
- एक नॉन-स्टिक पैन में लौकी के टुकड़े, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- पैन को ढककर मीडियम आंच पर 5 मिनट तक लौकी के टुकड़ों के नरम होने तक पका लें।
- अब इन्हें छानकर हल्का ठंडा करने के लिए अलग रख दें।
- पनीर के भरवां मिश्रण को लौकी 10 भाग में बराबर भर लें और इन्हें एक तरफ रख दें।
इसे भी पढ़ें- सब्जियों को मिलाकर बनाएं होममेड मसाला ओट्सः रेसिपी
ग्रेवी के लिए
- टमाटर को 1 कप पानी के साथ एक गहरे नॉन-स्टिक पैन में डालकर मीडियम आंच पर 5 मिनट तक पका लें और फिर हल्का ठंडा करके इसका मिक्सी में पीसकर इसका पल्प बना लें।
- अब एक नॉन-स्टिक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें दालचीनी-लौंग डालकर कुछ सेकेंड के लिए तल लें।
- अब उसमें टमाटर का पल्प, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, धनिया-जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- ग्रेवी के मसाले को मीडियम आंच पर 5 मिनट तक चलाते हुए पका लें और एक तरफ रख दें।
- सर्व करने से पहले भरवां लौकी के टुकड़ों को एक पलेट पर रखें और गरमा गरम ग्रेवी को ऊपर डालें और हरी धनिया से सजाकर रोटी या राइस के साथ सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story