Drawing Skill: बच्चे का ड्राइंग की तरफ है रुझान? इन 5 टिप्स की मदद से निखारें उसकी स्किल

बच्चे की ड्राइंग की स्किल बढ़ाने के टिप्स।
Drawing Skill: आपका बच्चा अगर खाली समय में पेंसिल, रंग और कॉपी लेकर बैठ जाता है, तो यह उसकी छिपी हुई क्रिएटिविटी का संकेत हो सकता है। ड्राइंग सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि बच्चे की सोच, कल्पनाशक्ति और भावनाओं को व्यक्त करने का बेहतरीन माध्यम है। सही मार्गदर्शन मिलने पर यह रुचि आगे चलकर बड़ी प्रतिभा में बदल सकती है।
आज के समय में पेरेंट्स चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्रिएटिव स्किल्स भी निखारें। ड्राइंग की ओर झुकाव रखने वाले बच्चों को अगर सही माहौल और प्रोत्साहन मिले, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और सीखने की क्षमता भी मजबूत होती है। यहां हम आपको 5 ऐसी आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनसे बच्चे की ड्राइंग प्रतिभा को निखारा जा सकता है।
बच्चे की ड्राइंग स्किल निखारने के 5 तरीके
सही ड्राइंग मटेरियल उपलब्ध कराएं: बच्चे की रुचि बढ़ाने के लिए उसके पास अच्छे क्वालिटी के रंग, स्केच पेन, क्रेयॉन्स और ड्राइंग बुक होना जरूरी है। आकर्षक और सुरक्षित मटेरियल बच्चे को बार-बार ड्राइंग करने के लिए प्रेरित करता है। इससे वह नए एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं डरता।
आज़ादी दें, तुलना न करें: ड्राइंग में बच्चे को अपनी कल्पना खुलकर इस्तेमाल करने दें। यह जरूरी नहीं कि उसकी ड्राइंग परफेक्ट हो। उसे दूसरों से तुलना करने के बजाय उसके प्रयासों की तारीफ करें। इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह बिना डर के अपनी कला को सुधारने की कोशिश करता है।
रोज़ाना प्रैक्टिस की आदत डालें: ड्राइंग स्किल अभ्यास से ही बेहतर होती है। बच्चे के लिए रोज़ 15-20 मिनट का ड्राइंग टाइम तय करें। नियमित अभ्यास से हाथ की पकड़ मजबूत होती है और शेप, लाइन व कलर का बेहतर संतुलन सीखने में मदद मिलती है।
नए आइडियाज और रेफरेंस दिखाएं: बच्चों को अलग-अलग तरह की ड्राइंग बुक्स, पिक्चर स्टोरीज़ या नेचर से जुड़ी चीजें दिखाएं। इससे उनकी सोच का दायरा बढ़ता है। नए आइडियाज देखने से बच्चे अपनी ड्राइंग में नए रंग, पैटर्न और थीम आजमाने लगते हैं।
ड्राइंग को मजेदार बनाएं: ड्राइंग को पढ़ाई जैसा न बनाएं, बल्कि इसे एक मजेदार एक्टिविटी रखें। कभी फैमिली ड्राइंग सेशन करें, कभी दीवार चार्ट या स्क्रैप बुक बनवाएं। जब बच्चा एंजॉय करता है, तो उसकी क्रिएटिविटी अपने आप निखरती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
