Phulkari Dupattas for Lohri: लोहड़ी पर फुलकारी दुपट्टों से निखारें अपना देसी लुक, देखिए डिजाइन

फुलकारी दुपट्टा डिजाइन (Image: grok)
Phulkari Dupattas for Lohri: लोहड़ी का त्योहार देशभर में 13 जनवरी को मनाया जाता है। खासकर पंजाब में इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आग के चारों तरफ भांगड़ा, ढोल की थाप, और पारंपरिक पहनावे में सजी महिलाएं नजर आती हैं। इसलिए अगर आप इस लोहड़ी कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं, तो फुलकारी दुपट्टा आपके आउटफिट का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो सकता है।
बता दें, फुलकारी कढ़ाई पंजाब की सदियों पुरानी कला है, जिसमें चमकीले धागों से फूल-पत्तियों का डिजाइन बनाया जाता है। इसलिए खासतौर पर लोहड़ी जैसे त्योहार पर इसे पहनना शुभ माना जाता है। अब आइए जानते हैं लोहड़ी के लिए ट्रेंड में चल रहे फुलकारी दुपट्टों के खास डिजाइन, जो आपके देसी लुक में चार चांद लगा देंगे।
नेट फुलकारी दुपट्टा

नेट फुलकारी दुपट्टा खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो भारी कपड़ों से बचना चाहती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल टच नहीं छोड़ना चाहतीं। इसे आप प्लेन सूट, अनारकली या लॉन्ग कुर्ती और पलाजो के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा खूबसूरत ज्वेलरी, और खुले बालों के साथ यह दुपट्टा आपको सुंदर दिखाएगा।
शिफॉन फुलकारी दुपट्टा

शिफॉन फुलकारी दुपट्टा पहनने में बेहद आरामदायक होता है । लोहड़ी के दौरान जब आपको काफी देर तक घूमना-फिरना और डांस करना होता है, तब शिफॉन फुलकारी दुपट्टा आप पर खूबसूरत नजर आता है। इस पर की गई फुलकारी कढ़ाई आमतौर पर ज्यादा शाइनिंग और ब्राइट कलर्स में होती है, जो रात के समय जलती लोहड़ी की आग के साथ बेहद खूबसूरत लगती है। इसे आप पटियाला सूट या सादा कॉटन सूट के साथ पहन सकती हैं।
हेवी वर्क फुलकारी दुपट्टा

हेवी वर्क फुलकारी दुपट्टा खास मौकों के लिए बनाया जाता है, और इसे आप सिंपल सूट या प्लेन लहंगे के साथ पहनकर अपने पूरे लुक को सुंदर बना सकती हैं। लोहड़ी के त्योहार में यह दुपट्टा आपको भीड़ में सबसे अलग और खास दिखाएगा। बस ध्यान रखें कि बाकी एक्सेसरीज को हल्का रखें, ताकि दुपट्टे का काम उभरकर सामने आए।
लोहड़ी पर फुलकारी दुपट्टा कैसे स्टाइल करें- ब्राइट रंग जैसे लाल, पीला, नारंगी और हरा चुनें।
- हेवी दुपट्टे के साथ सिंपल सूट और लाइट दुपट्टे के साथ हेवी सूट पहनें।
- झुमके, और पंजाबी जूती के साथ लुक को पूरा करें।
लोहड़ी को सेलिब्रेट करते वक्त चाहे आप नेट फुलकारी दुपट्टा पहनें, शिफॉन फुलकारी, या हेवी वर्क वाला, हर स्टाइल अपने आप में खास है। क्योंकि ये दुपट्टे त्योहार की रौनक बढ़ा देंगे, और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
