Onion For Hair Care: झड़ते बालों को गिरने से रोकेगा प्याज का रस? इस तरीके से करें इस्तेमाल

बालों की हेल्थ बेहतर करता है प्याज का रस।
Onion For Hair Care: बालों का झड़ना आजकल हर उम्र के लोगों की बड़ी समस्या बन चुका है। स्ट्रेस, खराब लाइफस्टाइल, गलत डाइट और पॉल्यूशन की जवह से हेयर फॉल तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन घरेलू नुस्खों में से एक बेहद सरल और असरदार उपाय प्याज का रस बालों का झड़ना कम करके उनकी जड़ों को फिर से मजबूत बनाने में बेहद कारगर साबित होता है।
प्याज के रस में मौजूद सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट्स और ऐंटीबैक्टीरियल गुण सिर की स्कैल्प को ठीक करके नए बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं। यही कारण है कि आजकल आयुर्वेदिक और हर्बल हेयर ट्रीटमेंट में प्याज का रस टॉप लिस्ट में शामिल है।
कैसे काम करता है प्याज का रस?
प्याज के रस में नेचुरल सल्फर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो बालों के फॉलिकल्स को मजबूत करता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे जड़ें एक्टिव होकर नए बाल उगाने लगती हैं। इसके अलावा प्याज बैक्टीरिया और इंफेक्शन को रोकता है, जिससे डैंड्रफ और इंफ्लेमेशन की समस्या भी कम होती है।
बालों पर इस तरह लगाएं प्याज का रस
प्याज का रस सबसे पहले स्कैल्प पर लगाएं, क्योंकि असली फायदा जड़ों को मिलता है। उंगलियों से हल्की मसाज करें ताकि रस गहराई तक पहुंचे। 30 मिनट के लिए छोड़ दें। लगाने के बाद 20-30 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें।
इसमें मौजूद सल्फर स्कैल्प में अच्छी तरह काम करता है। पानी से हल्का धोने के बाद माइल्ड शैम्पू से बाल साफ करें ताकि स्मेल न रहे। हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से बाल झड़ना कम होना शुरू हो सकता है।
प्याज का रस निकालने का आसान तरीका
2-3 मध्यम प्याज लें। इन्हें छीलकर छोटे टुकड़ों में काटें। मिक्सर में पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को किसी साफ कपड़े या छलनी से छानकर रस निकाल लें। चाहें तो इसमें थोड़ा नारियल तेल या एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं, ताकि स्मेल कम हो जाए और पोषण बढ़ जाए।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
