Agarbatti Making: पूजा में इस्तेमाल करने के लिए घर में बनान है अगरबत्ती? इन स्टेप्स को करें फॉलो

घर पर अगरबत्ती बनाने का तरीका।
Agarbatti Making: पूजा-पाठ, ध्यान और घर की सकारात्मक ऊर्जा के लिए अगरबत्ती का खास महत्व होता है। बाजार में मिलने वाली अगरबत्तियों में कई बार तेज केमिकल खुशबू और धुआं होता है, जो सेहत के लिए ठीक नहीं माना जाता। ऐसे में अगर घर पर ही नेचुरल सामग्री से अगरबत्ती बनाई जाए, तो यह ज्यादा सुरक्षित और सुगंधित होती है।
अच्छी बात यह है कि घर में अगरबत्ती बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। थोड़ी सी सही सामग्री और सही तरीका अपनाकर आप आसानी से सुगंधित अगरबत्ती तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर में अगरबत्ती बनाने का आसान और असरदार तरीका।
अगरबत्ती बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- बांस की पतली स्टिक (अगरबत्ती स्टिक)
- चारकोल पाउडर - 1 कप
- लकड़ी का बुरादा (सॉ डस्ट) - आधा कप
- जिग्गट पाउडर या गोंद - 2 चम्मच
- सुगंधित तेल (चंदन, गुलाब, लैवेंडर आदि) - 10-15 बूंद
- पानी - जरूरत अनुसार
घर में अगरबत्ती बनाने की विधि
स्टेप 1: पाउडर मिश्रण तैयार करें
एक बड़े बर्तन में चारकोल पाउडर, लकड़ी का बुरादा और जिग्गट पाउडर डालें। इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें। यह मिश्रण अगरबत्ती का बेस होता है, जिससे अगरबत्ती धीरे-धीरे और समान रूप से जलती है।
स्टेप 2: पानी डालकर पेस्ट बनाएं
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो, वरना वह स्टिक पर चिपकेगा नहीं। पेस्ट इतना होना चाहिए कि हाथ में लेने पर आसानी से शेप बन सके।
स्टेप 3: खुशबू मिलाएं
तैयार पेस्ट में अपनी पसंद का सुगंधित तेल डालें। खुशबू जितनी हल्की और नेचुरल होगी, अगरबत्ती उतनी ही बेहतर महकेगी। अब मिश्रण को दोबारा अच्छे से मिला लें।
स्टेप 4: स्टिक पर पेस्ट चढ़ाएं
अब बांस की स्टिक लें और हाथों की मदद से पेस्ट को स्टिक पर समान रूप से चढ़ाएं। कोशिश करें कि परत ज्यादा मोटी न हो, ताकि अगरबत्ती सही तरीके से जले।
स्टेप 5: सुखाने की प्रक्रिया
तैयार अगरबत्तियों को छांव वाली जगह पर 2-3 दिन तक अच्छी तरह सुखाएं। जब अगरबत्ती पूरी तरह सूख जाए, तब ही उसे जलाने या स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करें।
अगरबत्ती स्टोर करने का तरीका
सूखी अगरबत्तियों को एयरटाइट डिब्बे में रखें। इससे खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है और नमी से भी बचाव होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
