Lemon Orange Peels: नींबू-संतरे के छिलके फेंके नहीं, 5 तरीकों से घर के काम बना देंगे आसान

home uses of lemon orange peels
X

नींबू संतरे के छिलके के घरेलू उपयोग।

Lemon Orange Peels: नींबू और संतरे के छिलके बेकार समझकर फेंकने की गलती न करें। इनका उपयोग घर के कई कामों में किया जा सकता है।

Lemon Orange Peels: रसोई में नींबू और संतरे रोज़ इस्तेमाल होते हैं, लेकिन उनके छिलके ज्यादातर कूड़ेदान में चले जाते हैं। कई बार हमें अंदाज़ा ही नहीं होता कि ये साधारण दिखने वाले छिलके कितने कमाल के काम आ सकते हैं। अगर आप इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो ये आपकी सफाई, गंध दूर करने और पेस्ट कंट्रोल जैसे कई घरेलू काम बेहद आसान बना सकते हैं।

आजकल हर कोई केमिकल-फ्री और नेचुरल तरीकों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में नींबू-संतरे के छिलकों का यूज़ आपकी दिनचर्या को न सिर्फ आसान बनाएगा, बल्कि सेहत और बजट दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा। जानिए नींबू-संतरे के छिलकों के 5 आसान और असरदार तरीके।

नींबू-संतरे के छिलकों के 5 उपयोग

नेचुरल होम फ्रेशनर बनाएं: नींबू और संतरे के छिलकों को पानी में उबालें और उसमें थोड़ा दालचीनी या लौंग डाल दें। इस उबलते मिश्रण की खुशबू पूरे घर को फ्रेश कर देगी। यह पूरी तरह केमिकल-फ्री है और एयर फ्रेशनर की तरह तुरंत असर दिखाता है।

किचन के दाग तुरंत हटाएं: नींबू के छिलकों में मौजूद नेचुरल एसिडिटी किचन टॉप, गैस स्टोव और सिंक पर पड़े जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर देती है। छिलकों पर हल्का नमक लगाकर रगड़ें, और कुछ सेकंड में चमक वापस आ जाएगी।

माइक्रोवेव की बदबू और गंदगी दूर करें: एक कटोरी पानी में नींबू या संतरे के छिलके डालकर माइक्रोवेव में 5 मिनट के लिए गर्म करें। भाप के असर से माइक्रोवेव के अंदर की गंदगी नरम हो जाती है और ताज़गी भरी खुशबू भी फैल जाती है। सिर्फ एक वाइप से पूरा माइक्रोवेव साफ हो जाता है।

कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा: नींबू और संतरे के छिलकों की तेज़ खुशबू चींटियों, मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों को दूर रखती है। इन्हें खिड़कियों, दरवाजों या किचन के किसी कोने में रख दें। चाहें तो छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएं और घर के कोनों में छिड़क दें।

नेचुरल क्लीनिंग स्प्रे तैयार करें: एक कांच की बोतल में छिलके भरें और उसमें सिरका डालकर 7-10 दिन के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें। यह नेचुरल ऑल-परपस क्लीनर कांच से लेकर टाइल्स तक सब साफ कर देता है वो भी बिना किसी केमिकल के।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story