Cockroach Problem: किचन में हो गए हैं कॉकरोच? टेंशन न लें! इन घरेलू उपायों से दूर होगी परेशानी

Cockroach Problem: किचन में कॉकरोच दिखते ही सबसे पहले दिमाग में गंदगी और बीमारियों का डर आ जाता है। रात के समय अचानक सिंक, गैस या अलमारियों से निकलते ये कीड़े पूरे घर की सफाई पर सवाल खड़े कर देते हैं। खास बात यह है कि कॉकरोच न सिर्फ खाने-पीने की चीज़ों को खराब करते हैं, बल्कि कई तरह के बैक्टीरिया भी फैलाते हैं।
अक्सर लोग कॉकरोच भगाने के लिए महंगे केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। लेकिन कुछ आसान और सस्ते घरेलू उपायों से भी इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। ये उपाय न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित माने जाते हैं।
किचन से कॉकरोच भगाने के टिप्स
बेकिंग सोडा और चीनी का उपाय: बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर किचन के कोनों, सिंक के नीचे और गैस के पास रखें। चीनी की मिठास कॉकरोच को आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उनके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाकर उन्हें खत्म कर देता है। यह उपाय कुछ ही दिनों में असर दिखाने लगता है।
तेजपत्ता से भगाएं कॉकरोच: तेजपत्ता की खुशबू कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती। सूखे तेजपत्ते को पीसकर पाउडर बना लें और उसे अलमारियों, ड्रॉअर और दरारों में छिड़क दें। इससे कॉकरोच धीरे-धीरे उस जगह से दूर भागने लगते हैं।
सिरका और पानी का स्प्रे: सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। रोज़ाना किचन के प्लेटफॉर्म, सिंक और फर्श पर इसका छिड़काव करें। सिरका कॉकरोच को मारने के साथ-साथ बैक्टीरिया भी खत्म करता है, जिससे किचन साफ और सुरक्षित रहती है।
नीम का तेल या नीम की पत्तियां: नीम में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं। नीम का तेल पानी में मिलाकर किचन के प्रभावित हिस्सों में स्प्रे करें या फिर नीम की पत्तियां अलमारियों में रख दें। इससे कॉकरोच दोबारा किचन में आने से बचते हैं।
किचन की साफ-सफाई है सबसे जरूरी: घरेलू उपायों के साथ-साथ किचन की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। रात को सोने से पहले झूठे बर्तन न छोड़ें, फर्श पर गिरे खाने के टुकड़े साफ करें और कचरे को ढककर रखें। साफ किचन में कॉकरोच पनप नहीं पाते।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
