Teddy Day पर लवर के लिए घर पर ऐसे बनाएं ''टेडी बियर आटा कुकीज़'', ये है रेसिपी
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में चौथे दिन यानि 10 फरवरी (10 February) को मनाए जाने वाले टेडी डे (Teddy Day) को पार्टनर (Partner)( के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में उसे अपने हाथों से बने ''टेडी बियर कुकीज़ ( खिलाकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Feb 2019 12:13 PM GMT
Happy Teddy Day 2019
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में चौथे दिन यानि 10 फरवरी (10 February) को मनाए जाने वाले टेडी डे (Teddy Day) को पार्टनर (Partner)( के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में उसे अपने हाथों से बने 'टेडी बियर कुकीज़ खिलाकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, इसलिए आज हम आपको वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) से पहले आने वाले टेडी डे (Teddy Day) के लिए 'टेडी बियर आटा कुकीज़' रेसिपी (Teddy bear whole Wheat cookies) बता रहे हैं। जिससे आप वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) को पार्टनर के साथ यादगार और हैप्पी वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day ) बना सकते हैं।
टेडी बियर आटा कुकीज़ रेसिपी सामग्री (Teddy bear whole Wheat cookies Ingredients)
गेहूं का आटा - 1 कप
मक्खन - 60 ग्राम
बेकिंग पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
नमक - 1 पिंच
मिल्क पाउडर - 1/4 कप
चीनी (पीसी हुई) - 1/2 कप +2 चम्मच
दूध - 1/4 कप
वैनिला एसेंस - 1 छोटी चम्मच
बादाम - 50 ग्राम
टेडी बियर आटा कुकीज़ रेसिपी विधि (Teddy bear whole Wheat cookies Process)
1.टेडी बियर आटा कुकीज़ रेसिपी (Teddy bear cookies Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में आटा, मिल्क पाउडर और बेकिंग पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
2. इसके बाद टेडी बियर कुकीज के सूखे मिश्रण में बटर मिलाएं और लगभग 30 मिनट के लिए अलग रख दें।
3. अब इस मिश्रण में पीसी हुई शुगर डालकर अच्छे से मिला लें और इसके बाद बॉउल में वनिला एसेंस मिलाएं।
.jpg)
4. इसके बाद ओवन या माइक्रोवेब को 230℃ पर प्रीहीटेड कर लें।
5. इसके बाद दूध की मदद से टेडी बियर कुकीज का एक मुलायम आटा को गूंद लें और लगभग 1 घंटे के लिए अलग रख दें।
6.अब आटे की एक टुकड़ा लेकर बेलन की मदद से बेल लें और फिर टेडी बियर शेप वाले कुकी कटर से शेप काट लें, फिर उस पर पहले से कटे हुए बादाम लगाएं।
.jpg)
7. इसके बाद टेडी बियर कुकीज को पहले से 230℃ प्रीहीटेड ओवन में लगभग 10 मिनट के लिए बेक कर लें।
8. 10 मिनट बाद टेडी बियर कुकीज को ओवन से बाहर निकालें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
9. अब तैयार टेडी बियर कुकीज को गर्मागर्म चाय के साथ पार्टनर को सर्व करें और टेडी डे को स्पेशल बनाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Teddy Day Teddy Day recipe Happy Teddy Day 2019 Teddy Day 2019 Teddy bear Whole Wheat cookies Recipe Teddy bear cookies Recipe Teddy Day Teddy Day Special Recipe Happy valentine day valentine day 2019 Valentine Week टेडी डे 2019 हैप्पी टेडी डे 2019 टेडी बियर आटा कुकीज रेसिपी टेडी बियर कुकीज रेसिपी बनाने का तरीका टेडी बियर आटा कुक�
Next Story