Fridge Cleaning: 10 मिनट में करें फ्रिज की क्लीनिंग, स्मैल फ्री होकर चमकेगा

how to clean fridge within 10 minutes
X

फ्रिज की सफाई के आसान टिप्स।

Fridge Cleaning: फ्रिज की सफाई करना भले ही चैलेंज लगे, लेकिन इसे आप सिर्फ 5 मिनट में क्लीन कर सकते हैं। जानते है इसके लिए आसान तरीके।

Fridge Cleaning: आजकल लगभग सभी घरों में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। फ्रिज सही तरीके से सर्विस दे, इसके लिए समय-समय पर क्लीनिंग जरूरी है। कई लोग महीनों तक फ्रिज साफ नहीं करते, जिससे उसमें से बदबू आने लगती है और गंदगी जम जाती है जो साफ होने में काफी वक्त ले लेती है। हालांकि, आप चाहे तो ये काम मिनटों में ही किया जा सकता है।

फ्रिज में रोज़ाना खाने-पीने की चीजें रखने से इसमें नमी, फंगस और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। आइए जानते हैं फ्रिज को क्लीन करने के आसान तरीके जिससे साफ, चमकदार और बदबू रहित बना देंगे।

10 मिनट में करें फ्रिज क्लीनिंग

सबसे पहले निकालें सामान

आप अगर हर हफ्ते फ्रिज क्लीन करते हैं तो हर बार इसकी सफाई मिनटों में आसानी से होगी। फ्रिज क्लीन करने से पहले उसमें रखे सभी सामान को बाहर निकाल लें। खराब और एक्सपायरी आइटम दोबारा फ्रिज में न रखें.

गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा का प्रयोग

सामान निकालने के बाद एक बाउल गुनगुने पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और मुलायम कपड़े की मदद से फ्रिज की ट्रे और दरवाज़े पोंछ लें। इससे दाग और गंदी स्मैल दोनों ही दूर हो जाएंगे।

नींबू और सिरका का कमाल

नींबू का रस या सिरका गंध दूर करने और बैक्टीरिया खत्म करने के लिए बेहतरीन नेचुरल क्लीनर है। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे की तरह फ्रिज में छिड़कें और साफ कर लें।

ड्रिप ट्रे और रबर गैसकेट न भूलें

अक्सर लोग फ्रिज की नीचे की ड्रिप ट्रे और रबर की सील को साफ करना भूल जाते हैं। यहां बैक्टीरिया और गंदगी सबसे ज्यादा जमा होती है। फ्रिज क्लीनिंग के दौरान इसे पोछना जरूरी है।

फ्रिज फ्रेशनर रखें

सफाई के बाद फ्रिज में खुला बेकिंग सोडा का डिब्बा या नींबू का छोटा टुकड़ा रखें। इससे फ्रिज में बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे। इससे बदबू हमेशा दूर रहेगी।

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story