झटपट बनाकर खाएं हरी मिर्च वाली स्वादिष्ट मैगी, जानें रेसिपी
आज हम आपको नए स्टाइल में मैगी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आज हम आपको हरी मिर्च वाली मैगी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं हरी मिर्च की मैगी बनाने का तरीका।

झटपट बनाकर खाएं हरी मिर्च वाली स्वादिष्ट मैगी, जानें रेसिपी (फाइल फोटो)
मैगी सभी लोगों को पसंद होती है। इसे लोग तरह तरह स्टाइल में बनाकर खाते हैं। ऐसे में आज हम आपको नए स्टाइल में मैगी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आज हम आपको हरी मिर्च वाली मैगी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं हरी मिर्च की मैगी बनाने का तरीका।
सामग्री
मैगी - 2 पैकेट
मैगी मसाला - 2 पाउच
हरी मिर्च - 2
तेल -1/2 चम्मच
पानी - 2 कप
Also Read: घर पर ऐसे बनाएं मार्केट जैसे दही भल्ले, जल्दी नोट करें रेसिपी
विधि
- इसे बनाने के लिए आप मीडियम आंच में एक पैन में पानी उबालने के लिए रख दें।
- इसके बाद इसमें तेल डाल दें ताकि मैगी पैन में न चिपके और फिर पानी में हरी मिर्च को लंबे स्लाइस में काट कर डाल दें।
- इसे आप 2 मिनट के लिए उबलने दें।
- अब 2 मिनट बाद ही पानी में मैगी डालें, जिससे हरी मिर्च की खुशबू अच्छे से आए।
- इसके बाद अब मसाला डाल दें और अच्छे से मिला कर 5 मिनट के लिए चलाते हुए पका लें।
- तय समय बाद गैस बंद कर दें।
आपकी हरी मिर्च वाली मैगी तैयार है।