Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

किस कमोलिका का लुक लोगों को आया ज्यादा पसंद, देखें दोनों का ग्लैमरस अंदाज

कोमोलिका (Komolika) का किरदार आमना शरीफ (Aamna Sharif) निभा रही हैं। इससे पहले यह किरदार हिना खान (Hina Khan) निभा रही थीं। सीरियल में शुरू से ही कोमोलिका के लुक पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। कोमोलिका के लुक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं दोनों असल जिंदगी में काफी फैशनेबल हैं। दोनों से ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं।इसी बीच आज हम आपको दोनों की कुछ फोटोज शेयर करने जा रहे हैं। जिससे आप बताएं कि किस कोमोलिक का लुक ज्यादा पसंद है।

किस कमोलिका का लुक लोगों को आया ज्यादा पसंद, देखें दोनों का ग्लैमरस अंदाज
X
आमना शरीफ और हिना खान (फाइल फोटो)

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi Ki 2) में कोमोलिका का किरदार आमना शरीफ (Aamna Sharifr) निभा रही हैं (Komolika Look)। इससे पहले यह किरदार हिना खान (Hina Khan)निभा रही थीं। सीरियल में शुरू से ही कोमोलिका के लुक पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। कोमोलिका के लुक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं दोनों असल जिंदगी में काफी फैशनेबल हैं। दोनों से ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। लहंगे से लेकर बिकनी में आमना और हिना दोनों की काफी शानदार नजर आती हैं और अपने इस अंदाज से लोगों को अपना दिवानी बनाती हैं। हाल ही में फैशन पोल से पता चला है कि आमना का ट्रेडिशनल लुक लोगों को ज्यादा पसंद आया है। इसी बीच आज हम आपको दोनों की कुछ फोटोज शेयर करने जा रहे हैं। जिससे आप बताएं कि किस कोमोलिक का लुक ज्यादा पसंद है। तो आइए डालते हैं एक नजर दोनों के लुक पर।

कॉटन सूट

आमना मे बेज रंग के फूलों की कढ़ाई वाले चिकनकारी कर्ते के साथ झुमके पहने हुए हैं। वहीं हिना ने कोबाल्ट ब्लू एंड वाइट रंग के प्लाजो वाला सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने मेकअप के साथ सिल्वर हूप्स और सैंडल पहने हैं।

बिकनी

दोनों ही फैशन के मामले में काफी आगे हैं। उनके सारे लुक लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं बीच में दोनों ही बिकनी में नजर आ रही हैं। दोनों ही इस बात को अच्छे से जानती हैं कि फैशन स्टाइल को कैसे फॉलो करना है।

साड़ी

आमना और हिना दोनों ने काफी डिफरेंट लुक की साड़ी कैरी की है। आमना ने ब्लैक लकर की फ्रिल साड़ी पहनी है तो हिना ने वाइट बादामी कलर की धोती साड़ी कैरी की है। दोनों का लुक काफी शानदार लग रहा है।

ड्रेस

एक्ट्रेस सूट पहने या कोई वेस्टर्न ड्रेस दोनों में ही काफी कमाल लगती हैं। आमना ने फ्रिल बोटनेक ड्रेस कैरी किया है, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही हैं। हिना ने मोनोटोन टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है।

Also Read: गहनों को करना है साफ तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

लहंगा लुक

जहां हिना खान ने ऑरेंज कलर का लंहगा चोली कैरी किया हुआ है, तो वहीं आमना शरीफ ने रानी रंग का लंहगा चोली पहना हुआ है। हिना ने सटल मेकअप और आमना मे मिनिमल मेकअप किया है। दोनों ही काफी खूबसरत लग रही है।

और पढ़ें
Next Story