Wedding 2020 : दिखना है फैशनेबल... तो ट्राई करें अनीता हसनंदानी के ये ब्लाउज डिजाइन्स
Fashion: साड़ी को पहनने का स्टाइल बदलता जा रहा है। आप मार्किट में तरह-तरह के ब्लाउज देखते होंगे। ऐसे में आज आपके लिए अनीता हसनंदानी के लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं।

X
Shagufta KhanamCreated On: 6 Feb 2020 10:34 AM GMT
Fashion : साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो कभी पुराना नहीं होता है। साड़ी को आप छोटे-बड़े हर फंक्शन में पहन सकते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ साड़ी को पहनने का स्टाइल बदलता जा रहा है। आप मार्किट में तरह-तरह के ब्लाउज देखते होंगे। जिन्हें आप साड़ी या लहंगे के साथ डाल सकते हैं।ऐसा ही कुछ ब्लाउज का क्रेज बॉलीवुड दीवाज में भी देखने को मिला। ऐसे में आज हम आपके लिए अनीता हसनंदानी के लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन लेकर आएं हैं।
Also Read: स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ ट्राई करें साड़ी, टिक जाएगी आप पर सभी की नजरें
Next Story