चंदन के फायदे : गर्मियों में पसीने की बदबू समेत इन चीजों से पाएं छुटकारा
JyotsnaaCreated On: 19 April 2019 6:38 AM GMT
2. चेहरे पर पिंपल्स के निशान, लाल या काले दाग-धब्बे, न सिर्फ आपकी खूबसूरती को खराब करते हैं बल्कि उनमें होने वाली खुजली और रेशेज से स्किन एलर्जी होने के खतरे को भी बढ़ा देते हैं। ऐसे में हल्दी और चंदन पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगानें से आासनी से छुटकारा पा सकते हैं। हल्दी में एंटी बॉयोटिक और एंटीफंगल तत्व पाए जाते हैं, तो वहीं चंदन से चेहरे पर निखार आता है और त्वचा में ठंडक बनी रहती है।
Next Story