Top for White Jeans: सफेद जींस पर ये 3 टॉप लगेंगे खूबसूरत, देखें डिजाइन

सफेद जींस के साथ पहनें ये टॉप
X

सफेद जींस के साथ खूबसूरत टॉप (Image: grok) 

Top for White Jeans: क्या आपको सफेद जींस के साथ टॉप का ऑप्शन नहीं मिल रहा है। तो यहां पर देखिए 3 खूबसूरत टॉप, और अपने स्टाइल को सबसे ज्यादा खास बनाइए।

Top for White Jeans: सफेद जींस हर लड़की पर खूबसूरत लगती है, इसे किसी भी सीजन में आराम से पहना जा सकता है। यह न सिर्फ कंफर्टेबल होती है, बल्कि सही टॉप के साथ पहनने पर स्टाइलिश भी लगती है। अगर आप अक्सर यह सोचती हैं कि सफेद जींस के साथ कौन-सा टॉप पहना जाए, तो आपकी यह उलझन अब खत्म होने वाली है। आज हम आपको ऐसे 3 ट्रेंडिंग टॉप के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें व्हाइट जींस के साथ पहना जा सकता है।

प्रिंटेड टॉप


अगर आप रंगबिरंगा टॉप पहनना चाहती हैं, तो प्रिंटेड टॉप सफेद जींस के साथ खूबसूरत लगता है। फ्लोरल प्रिंट, या जियोमेट्रिक पैटर्न वाले टॉप सफेद जींस पर बेहद सुंदर लगते हैं। खासकर गर्मियों में प्रिंट डिजाइन वाला टॉप आपको कंफर्ट देता है। इसे आप स्नीकर्स या फ्लैट्स के साथ पहन सकती हैं।

ब्लैक टैंक टॉप


ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन हमेशा से खूबसूरत लगता है। ब्लैक टैंक टॉप के साथ सफेद जींस पहनना एक ऐसा विकल्प है, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह लुक खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो लड़कियां कूल दिखना चाहती हैं। ब्लैक टैंक टॉप को आप शॉपिंग या कैजुअल लुक के लिए पहन सकती हैं।

डार्क ब्लू टॉप


अगर डार्क रंग पसंद है, तो सफेद जींस के साथ डार्क नीले रंग का टॉप पहन सकती हैं। डार्क ब्लू टॉप को आप ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हल्का मेकअप, और खुले बाल आपको और भी खूबसूरत बना देंगे।

स्टाइलिंग टिप्स

सिर्फ सही टॉप चुनना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसे सही तरीके से स्टाइल करना भी जरूरी है।

  • जींस की फिटिंग सही होनी चाहिए।
  • बहुत ज्यादा एक्सेसरीज से बचना चाहिए।
  • टॉप का फैब्रिक मौसम के अनुसार चुनना चाहिए।

आप कॉलेज जा रही हों, ऑफिस में कैजुअल डे हो या दोस्तों के साथ आउटिंग प्लान कर रही हों, सफेद जींस के साथ ये तीनों टॉप आपको स्टाइलिश बनाएंगे। अगर आप अपने डेली फैशन में थोड़ा बदलाव चाहती हैं, तो ये 3 टॉप सफेद जींस के साथ जरूर ट्राई करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story