Sweater Cleaning: बिना वॉश किए भी स्वेटर की होगी फुल क्लीनिंग! इन ट्रिक्स से दिखेगा असर

बिना वॉश ऊनी कपड़ों की क्लीनिंग के टिप्स।
Sweater Cleaning: सर्दियों में स्वेटर जल्दी गंदे नहीं होते, लेकिन पसीने की हल्की बदबू और धूल इन्हें पहनने लायक नहीं छोड़ती। हर बार धोना न सिर्फ झंझट भरा होता है, बल्कि स्वेटर की क्वालिटी भी खराब कर सकता है। ऐसे में बिना वॉश किए क्लीनिंग सबसे बेहतर उपाय है। इस काम में कुछ आसान टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
लोग अक्सर सोचते हैं कि स्वेटर साफ करने का मतलब सिर्फ वॉश करना है, जबकि कुछ आसान ट्रिक्स से इन्हें फ्रेश और क्लीन रखा जा सकता है। ये तरीके समय भी बचाते हैं और ऊनी कपड़ों की उम्र भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं बिना धोए स्वेटर साफ करने के असरदार तरीके।
इन टिप्स की मदद से काम बनेगा आसान
धूप और ताजी हवा का सही इस्तेमाल: स्वेटर को खुले और हवादार स्थान पर कुछ घंटों के लिए टांग दें। हल्की धूप और ताजी हवा से बदबू दूर होती है और बैक्टीरिया भी कम होते हैं। ध्यान रखें कि तेज धूप में ज्यादा देर न रखें, वरना रंग फीका पड़ सकता है।
स्टीम से करें डीप क्लीनिंग: गरम पानी की भाप यानी स्टीम स्वेटर की फाइबर के अंदर तक जाकर गंदगी और स्मेल को खत्म करती है। बाथरूम में गरम शॉवर चलाकर स्वेटर बाहर टांग दें या स्टीमर का इस्तेमाल करें। इससे बिना धोए स्वेटर फ्रेश दिखेगा।
बेकिंग सोडा से हटाएं बदबू: बेकिंग सोडा नैचुरल डियोडोराइज़र की तरह काम करता है। स्वेटर को समतल जगह पर फैलाकर हल्का सा बेकिंग सोडा छिड़क दें। कुछ घंटों बाद ब्रश या हाथ से झाड़ दें। इससे पसीने की गंध काफी हद तक खत्म हो जाती है।
सिरका और पानी का स्प्रे: एक स्प्रे बोतल में पानी और सफेद सिरका बराबर मात्रा में मिलाएं। स्वेटर पर हल्का स्प्रे करें और सूखने दें। सिरका बैक्टीरिया को खत्म करता है और सूखने के बाद इसकी गंध भी नहीं रहती। यह ट्रिक खासतौर पर स्मेल हटाने में असरदार है।
फैब्रिक ब्रश या लिंट रोलर का उपयोग: स्वेटर पर जमी धूल, बाल और रेशे हटाने के लिए फैब्रिक ब्रश या लिंट रोलर का इस्तेमाल करें। इससे स्वेटर तुरंत साफ और नया दिखने लगता है। यह तरीका रोज़ाना पहनने वाले स्वेटर के लिए सबसे आसान और सुरक्षित है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
