Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Doctor Advice: गर्दन में दर्द से हैं परेशान, तो इग्नोर न करें ये संकेत, हो सकती है गंभीर बीमारी

अक्सर मौसम बदलते समय हमें कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं। जिनमें से कुछ इंफेक्शन की वजह से होती हैं और समय के साथ ठीक हो जाती हैं, जबकि कुछ लंबे समय से चली आ रही बीमारियां मौसम के साथ गंभीर रूप ले लेती हैं।

Doctor Advice: गर्दन में दर्द से हैं परेशान, तो इग्नोर न करें ये संकेत, हो सकती है गंभीर बीमारी
X

अक्सर मौसम बदलते समय हमें कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं। जिनमें से कुछ इंफेक्शन की वजह से होती हैं और समय के साथ ठीक हो जाती हैं, जबकि कुछ लंबे समय से चली आ रही बीमारियां मौसम के साथ गंभीर रूप ले लेती हैं।

इसलिए आज हम आपकी सेहत से जुड़े ऐसे ही कई सवालों के जवाब सीधे ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर से जानते हैं...

आपके सवाल, डॉक्टर के जवाब

मेरी उम्र 40 साल है। मेरे सिर में दर्द होता है और फिर गर्दन की नसों में भी खिंचाव महसूस होता है। समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है? -आदिति, रोहतक

जैसा आप बता रही हैं, उससे लग रहा है आपको सर्वाइकल की समस्या है। जिससे सिर दर्द और गले की नसों में खिंचाव होता है। आप इस बात पर गौर करें कि ड्राइविंग ज्यादा तो नहीं कर रही हैं। कई बार लंबी ड्राइविंग से भी सर्वाइकल की समस्या आती है। अगर सर्वाइकल समस्या है तो आपको नियमित रूप में सुबह-शाम एक्सरसाइज करनी चाहिए, एक्सरसाइज से ही आपको आराम मिलेगा।

मेरी उम्र 25 साल है। मुझे पिछले दो हफ्तों से बुखार आ रहा है, जो दवा खाने पर उतर जाता है। ऐसा बार-बार हो रहा है। कृपया समस्या का समाधान बताएं? -तन्नू, बिलासपुर

2 हफ्ते से बुखार लगातार आ रहा है तो आप जांच कराएं। सबसे पहले आप टाइफाइड की जांच कराएं, अगर टाइफाइड नहीं होता है तो टीबी की जांच कराएं। इन 2 कारणों से बुखार लंबे समय तक रहता है जांच के बाद ही ट्रीटमेंट शुरू होगा।

मेरी उम्र 32 साल है। मुझे दो हफ्ते से खांसी है। एक दिन कफ के साथ खून भी निकला। क्या यह किसी बड़ी समस्या का संकेत है?-सपना, चांपा

जैसा कि आप बता रही हैं दो हफ्ते से खांसी आ रही है और खांसी में ब्लड आ रहा है। खांसी के साथ ब्लड अच्छे लक्षण नहीं हैं, आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं।

मेरी उम्र 23 साल है। पिछले कुछ दिनों से मुझे कुछ देर काम करने के बाद ऐसा लगता है, जैसे चक्कर आ रहे हैं। दिन भर थकान भी महसूस होती है। कृपया बताएं मैं क्या करूं?-प्रीती, कोरबा

सबसे पहले आप शरीर में खून की जांच कराएं, जिससे पता चलेगा कि आपको खून की कमी तो नहीं है। अगर रिपोर्ट ठीक आती है तो आप बीपी और शुगर की जांच कराएं, कई बार बीपी और शुगर से ऐसी समस्या आती है। बीमारी का कारण जांच से ही पता चलेगा।

मेरी उम्र 35 साल है। मेरे मुंह में पिछले कुछ महीनों से लगातार छाले हो जाते हैं। ऐसा किस वजह से हो रहा है, समझ नहीं आ रहा है। कृपया कोई उपचार बताएं?-तृप्ति, अंबिकापुर

मुंह में छाले होने का सीधा संपर्क पेट से होता है, जब पेट साफ नहीं होता तो मुंह में छाले पड़ते हैं। आप ध्यान दें आपको कब्ज की समस्या तो नहीं है। कब्ज होने पर डॉक्टर से सलाह लेकर डाइजेशन की दवा खाएं इससे आपको छालों में भी आराम मिलेगा।

मेरी उम्र 51 साल है। कभी-कभी मेरे आधे सिर में घंटों तक दर्द होता है। फिर खुद ही बंद हो जाता है। मेरे समझ नहीं आ रहा है कि किस वजह से ऐसा हो रहा है? -अंजना, रेवाड़ी

सिर में दर्द होने के दो ही कारण होते हैं। पहला आपकी आंख कमजोर होना और दूसरा मस्तिष्क से संबंधित समस्या। सबसे पहले आप आंखों की जांच कराएं। आंखों की जांच नॉर्मल है तो आप मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। हालांकि कई बार तनाव की वजह से भी यह समस्या होती है। इस बात पर भी गौर करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story