Homemade Facial: 5 नेचुरल चीजों से घर पर ही तैयार कर लें फेशियल, मामूली खर्च में चमकेगा चेहरा!

Homemade facial for glowing skin
X

घर पर नेचुरल चीजों से तैयार कर लें फेशियल।

Homemade Facial: चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग पार्लर में जाकर मोटा पैसा खर्च कर देते हैं। हालांकि चाहें तो घर की चीजों से ही नेचुरल फेस पैक बनाकर नई रंगत पाई जा सकती है।

Homemade Facial: खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए लोग अक्सर पार्लर में हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वही निखार आप घर पर भी पा सकते हैं? किचन में मौजूद कुछ नेचुरल चीजें स्किन के लिए किसी फेशियल से कम असरदार नहीं होतीं। घरेलू फेशियल न सिर्फ किफायती होता है, बल्कि इसमें केमिकल का खतरा भी नहीं रहता।

सही तरीके से अगर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए, तो चेहरे की गंदगी, टैनिंग और रूखापन दूर होकर स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है। आइए जानते हैं 5 ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में।

5 चीजों से चेहरे पर आएगी चमक

बेसन और हल्दी: बेसन स्किन की गहराई से सफाई करता है और हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। दोनों को मिलाकर फेस पैक लगाने से चेहरे की डेड स्किन हटती है और रंगत निखरती है। यह मिश्रण ऑयली और नॉर्मल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

दही और शहद: दही स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करता है, जबकि शहद त्वचा को पोषण देता है। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस कम होती है और स्किन सॉफ्ट बनती है। यह घरेलू फेशियल रूखी और बेजान त्वचा में जान डाल देता है।

एलोवेरा जेल: एलोवेरा स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ रिपेयर करने में मदद करता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल से हल्की मसाज करने से पिंपल्स, जलन और दाग-धब्बों की समस्या कम हो सकती है। यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है।

कॉफी और नारियल तेल: कॉफी नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है और नारियल तेल स्किन को डीप मॉइश्चर देता है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करने से ब्लैकहेड्स और डेड स्किन निकलती है, जिससे चेहरा साफ और फ्रेश दिखता है।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी चेहरे की अतिरिक्त तेल और गंदगी को सोख लेती है, जबकि गुलाब जल स्किन को फ्रेशनेस देता है। इस पैक के इस्तेमाल से पोर्स साफ होते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। यह गर्मियों में खासतौर पर फायदेमंद है।

घरेलू फेशियल करने का सही तरीका

सबसे पहले चेहरे को हल्के फेस वॉश से साफ करें। फिर स्क्रब, फेस पैक और आखिर में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार घरेलू फेशियल करने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story