Kashmir Visit: विंटर में कश्मीर में होगा जन्नत सा एहसास! यहां की 5 जगहें हैं बेहद खास, जान लें इन्हें

कश्मीर की लोकप्रिय जगहें।
Kashmir Visit: सर्दियों में अगर कहीं सबसे ज्यादा जन्नत जैसा एहसास मिलता है, तो वह है कश्मीर। बर्फ से ढकी वादियां, देवदार के पेड़, जमी हुई झीलें और हर तरफ सफेद चादर ओढ़े पहाड़ कश्मीर का विंटर नजारा किसी सपने से कम नहीं लगता। इस मौसम में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है और हर कोना फोटो फ्रेम जैसा नजर आता है।
अगर आप भी विंटर वेकेशन प्लान कर रहे हैं और बर्फबारी, स्नो स्पोर्ट्स और सुकून भरे पल चाहते हैं, तो कश्मीर आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। यहां की कुछ जगहें ऐसी हैं, जो सर्दियों में सबसे ज्यादा खास और यादगार बन जाती हैं।
कश्मीर की 5 लोकप्रिय जगहें
गुलमर्ग - बर्फ और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
गुलमर्ग को सर्दियों में कश्मीर की जान कहा जाता है। यहां मोटी बर्फ की चादर बिछ जाती है और यह जगह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और केबल कार राइड के लिए फेमस है। एशिया की सबसे ऊंची केबल कारों में शामिल गुलमर्ग गोंडोला से बर्फीले पहाड़ों का नजारा दिल जीत लेता है।
सोनमर्ग - सफेद वादियों का जादू
सोनमर्ग का मतलब ही होता है 'सोने का मैदान', लेकिन सर्दियों में यह पूरी तरह सफेद रंग में रंग जाता है। यहां जमी हुई नदियां, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत माहौल आपको प्रकृति के बेहद करीब ले जाते हैं। विंटर में सोनमर्ग फोटोग्राफी लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं।
पहलगाम - सुकून और खूबसूरती का संगम
पहलगाम सर्दियों में बेहद शांत और रोमांटिक हो जाता है। लिद्दर नदी के किनारे बर्फ से ढके रास्ते, चीड़ के जंगल और ठंडी हवा मन को सुकून देती है। कपल्स और फैमिली ट्रैवलर्स के लिए यह जगह विंटर में खास पसंद की जाती है।
डल लेक - जमी झील का अनोखा नजारा
डल लेक वैसे तो हर मौसम में खूबसूरत लगती है, लेकिन सर्दियों में जब इसका कुछ हिस्सा जम जाता है, तो नजारा बेहद खास हो जाता है। ठंड के मौसम में शिकारा राइड और झील के किनारे बने हाउसबोट्स में रुकने का अनुभव जिंदगी भर याद रहता है।
यूसमर्ग - भीड़ से दूर शांत जन्नत
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर सुकून चाहते हैं, तो यूसमर्ग सर्दियों में बेस्ट ऑप्शन है। यहां कम टूरिस्ट आते हैं, जिससे आप असली कश्मीर की शांति और प्राकृतिक सुंदरता को महसूस कर सकते हैं। बर्फ से ढकी खुली घास की जमीन और पहाड़ इस जगह को खास बनाते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
