Honey Skin Care: नेचुरल ब्यूटी के लिए शहद को 5 तरीकों से करें यूज, हर कोई पूछेगा दमकते चेहरे का राज़

शहद से स्किन केयर के आसान टिप्स।
Honey Skin Care: खूबसूरत और दमकती त्वचा पाने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन असली निखार अक्सर किचन में मौजूद नेचुरल चीज़ों से आता है। इन्हीं में से एक है शहद, जो सदियों से स्किन केयर में इस्तेमाल किया जा रहा है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं।
अगर आप केमिकल फ्री तरीके से नेचुरल ब्यूटी पाना चाहते हैं, तो शहद को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। नियमित रूप से शहद का सही तरीके से उपयोग करने पर चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और स्किन सॉफ्ट व हेल्दी दिखने लगती है।
शहद को यूज करने के 5 असरदार तरीके
शहद को फेस मास्क की तरह लगाएं: सीधा कच्चा शहद चेहरे पर लगाने से त्वचा को गहराई से नमी मिलती है। चेहरे को साफ करने के बाद पतली परत में शहद लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट होती है और ड्रायनेस कम होती है।
शहद और नींबू का मिश्रण: ऑयली स्किन और दाग-धब्बों से परेशान लोगों के लिए शहद और नींबू का कॉम्बिनेशन फायदेमंद होता है। एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह टैनिंग कम करने और स्किन टोन को साफ करने में मदद करता है।
शहद और दूध से पाएं नेचुरल ग्लो: शहद और दूध का फेस पैक त्वचा को पोषण देने के साथ उसे चमकदार बनाता है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद धोने पर स्किन फ्रेश और ब्राइट नजर आती है।
शहद और बेसन से स्क्रब: डेड स्किन हटाने के लिए शहद और बेसन का स्क्रब बेहद असरदार होता है। एक चम्मच बेसन में शहद मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे पोर्स साफ होते हैं और चेहरे पर नैचुरल निखार आता है।
शहद को नाइट केयर में करें शामिल: रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्का सा शहद लगाकर छोड़ देने से स्किन रिपेयर होती है। शहद त्वचा की नमी को लॉक करता है और सुबह उठने पर चेहरा ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखता है।
क्यों फायदेमंद है शहद?
शहद में मौजूद नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों से बचाते हैं, वहीं एंटीऑक्सीडेंट्स एजिंग के असर को कम करने में मदद करते हैं। नियमित इस्तेमाल से स्किन हेल्दी और यंग नजर आती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
