Tumhari Sulu Review: एक बिंदास फिल्म है ''तुम्हारी सुलु'', विद्या बालन से हो जाएगा प्यार
''तुम्हारी सुलु'' में हाउस वाइफ बनकर विद्या बॉक्स अॉफिस पर धमाल मचा रही हैं।

अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'तुम्हारी सुलु' एक बिंदास फिल्म है जिसे देख आपको सुलु से प्यार हो जाएगा। फिल्म में सपने देखने वाली और उन्हें पूरा करने का विश्वास रखने वाली मिडिल क्लास सुलु सच में अपनी सी ही लगती है।
तुम्हारी सुलु एक हिन्दी भाषी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन विज्ञापन फिल्म निर्माता सुरेश त्रिवेणी ने किया है। फिल्म टी सीरीज़ और एलिप्सिस इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी है।
विद्या बालन अब बोल्डनेस से बाहर आकर ग्रेसफुल हाउसवाइफ किरदार निभाकर जदर्शकों का दिल जीत रही हैं। विद्या की फिल्मों का लोगों को खास इंतजार रहता है। तुम्हारी सुलु जैसी एक हाउस वाइफ की कहानी लेकर विद्या बॉक्स अॉफिस पर धमाल मचाने का माद्दा रखती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App