'द राजा साब' पर विवाद: प्रभास की फिल्म के खिलाफ निर्माता ने दर्ज कराई शिकायत; जानें क्यों?

निर्माता एसकेएन ने प्रभास की फिल्म द राजा साब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
X

निर्माता एसकेएन ने प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' को लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बीच निर्माता एसकेएन ने हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कुछ फर्जी अकाउंट्स फिल्म और कलाकारों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।

The Raja Saab: सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज़ फिल्म 'द राजा साब' एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि सोशल मीडिया विवाद है। फिल्म के निर्माता एसकेएन ने फिल्म और इसके कलाकारों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

जानिए क्या हैं आरोप

निर्माता एसकेएन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और खुद को उनका प्रतिरूप बताकर फिल्म और कलाकारों के खिलाफ भ्रामक व अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं। निर्माता का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य जानबूझकर भ्रम फैलाना और फिल्म के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाना है।

निर्माता एसकेएन का बयान

शिकायत दर्ज कराते हुए एसकेएन ने कहा, “इस तरह की दुर्भावनापूर्ण हरकतें केवल भ्रम पैदा करने और नकारात्मकता फैलाने के इरादे से की जा रही हैं। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।”

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला प्रभास का जादू

द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में नजर आए। प्रभास के फैंस के बीच भारी उम्मीदों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म को लेकर निराशा जाहिर की और कुछ ने इसे ‘क्रिंज’ तक बताया।

कैसा था क्रिटिक्स का रिव्यू?

मारुति के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई समीक्षाओं में कमजोर स्क्रीनप्ले और प्रभावहीन कहानी को फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी बताया गया। हॉरर-कॉमेडी के तौर पर प्रचारित फिल्म दर्शकों को न तो डराने में सफल रही और न ही हंसाने में।

फिल्म को मिली प्रतिक्रिया के बावजूद मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया है। एंड क्रेडिट्स में द राजा साब: सर्कस 1935 नाम से अगले भाग की घोषणा की गई। हालांकि, सीक्वल की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story