Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

'द फैमिली मैन 2': ट्रेलर देखने के बाद आये फैंस के ऐसे रिएक्शन, कुछ यूं हुई वेब सीरीज की सोशल मीडिया पर तारीफ

सीजन 2 के ट्रेलर रिलीज के बाद ही 'द फैमिली मैन' सीरीज के चाहने वालों ने इस पर जबरदस्त रिएक्शन दिये है। फैंस ने ट्रेलर की तारीफे भी अनोखे अंदाज में की हैं।

The Family Season 2 Trailer out Manoj Bajpayee and Samantha Akkineni web series reaction on social media
X

'द फैमिली मैन 2' ट्रेलर देखने के बाद आये फैंस के ऐसे रिएक्शन

मनोज बाजपेई(Manoj Bajpayee) की फेमस वेब सीरीज द फैमिली मैन(The Family Man) के सीजन 2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। सुबह ही रिलीज हुए इस ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक लगभग 4 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद ही यह सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद ही द फैमिली मैन सीरीज के चाहने वालों ने इस पर जबरदस्त रिएक्शन दिये है। फैंस ने ट्रेलर की तारीफे भी अनोखे अंदाज में की हैं। देखिये ट्रेलर...

इतना ही नहीं 'द फैमिली मैन 2'(The Family Man 2) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। फैस के इस पर बड़े ही मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 'द फैमिली मैन 2' के दर्शक मीम्स को ट्विटर पर शेयर कर वेब सीरीज के ट्रेलर की ढ़ेरों तारीफ कर रहे हैं। Navin tiwari नाम के यूजर ने सलमान खान की फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' का जिक्र करते हुए 'द फैमिली मैन 2' के लिए अपने ट्वीट में लिखा, 'आखिरकार 4 जून को आ रही राधे की वैक्सीन।'

एक यूजर ने मीम टेम्पलेट शेयर करते हुए लिखा कि 'द फैमिली मैन 2 राधे वायरस की वैक्सीन' साथ ही टैम्पलेट पर लिखा था 'आई विल किल दैम ऑल।'

तो वहीं एक अन्य मीमर ने टैम्पलेट शेयर करते हुए पूछा कि 'मूसा कहां है।'

aditya patel अपने ट्वीट में लिखते है, 'मैंने मनोरंजन का आज पहला डोज ले लिया है और 4 जून को दूसरा डोज रजिस्टर्ड कर लिया है।'

वहीं Meit Dayani नाम के यूजर ने 'द फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी के डायलॉग को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'जब एक डिलीवरी ब्वॉय हमारे घर आता है तो मेरे कुत्ते को कैसा लगता है, 'हम खतरे में हैं।'

बता दें कि द फैमिली मैन 2 के ट्रेलर रिलीज के साथ ही काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे फैैंस को एक और खुशखबरी दे दी गयी है। द फैमिली मैन के पार्ट 2 को 4 जून को रिलीज करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गयी है।

और पढ़ें
Next Story