'एवेंजर्स एंडगेम' का छाया जूनून, फिल्म के लिए बॉयफ्रेंड की शर्ते देख गर्लफ्रेंड हुई बेहोश
एवेंजर्स एंडगेम को लेकर लोगों में इतनी दीवानगी छाई है कि हैरान कर देने वाले किस्से सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही किस्सा सामने आया जब एक बॉयफ्रेंड ने फिल्म देखने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के सामने ऐसी शर्तों की लिस्ट रख दी जिसे देख गर्लफ्रेंड के होश उड़ गये।

जिस घड़ी का इंतजार पूरी दुनिया के लाखों 'एवेंजर्स' प्रेमी कर रहे थे वो आ चुकी है। एक साल के इंतजार के बाद मार्वल सुपर हीरो की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है और फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। लोगों में फिल्म को लेकर इतनी दीवानगी छाई है कि हैरान कर देने वाले किस्से सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही किस्सा सामने आया जब एक बॉयफ्रेंड ने फिल्म देखने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के सामने ऐसी शर्तों की लिस्ट रख दी जिसे देख गर्लफ्रेंड के होश उड़ गये।
जबसे फिल्म 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने आखिरी लड़ाई के मुकाम पर लाकर दर्शकों को छोड़ा है, तभी से फिल्म के फैन्स आखिरी कड़ी की फिल्म के लिए पिछले पूरे साल से योजना बना रहे हैं। लोग किसी भी तरह से ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिल्म देखते वक्त उनका अनुभव खराब न हो। कुछ ऐसा ही किया 'साइरिल' नाम के व्यक्ति ने।
'साइरिल' 'एवेंजर्स' सीरीज का बहुत बड़ा फैन हैं और उनके लिए 'एवेंजर्स एंडगेम' किसी उत्सव से कम नहीं है। उनकी गर्लफ्रेंड (कामिला) उनके साथ 'एवेंजर्स एंडगेम' पर एक 'मूवी डेट' पर जाना चाहती थी लेकिन 'साइरिल' ने जाने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शर्तों की लिस्ट रख दी जिसे देख कर उनकी गर्लफ्रेंड के होश उड़ गये।
कामिला ने साइरिल का किया हुआ तवीत सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही उस पर अपने विचार भी साँझा कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है की ज्यादातर लोग साइरिल का साथ देते हुए उसे सही बता रहे हैं।
उदाहरण के लिए साइरिल कहता है कि कामिला मूवी के दौरान कोई भी खाना खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हाँ वो चाहे तो पानी पी सकती है बशर्ते वह चुपचाप ऐसा करे। वह यह भी कहता है कि उसे पूरी फिल्म के दौरान और लास्ट के क्रेडिट सीन के खत्म होने तक किसी भी तरह का बात करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ इसी प्रकार की शर्तों के साथ साइरिल का ये ट्वीट बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App