Bigg Boss 13 House Images : बिग बॉस का घर बना म्यूजियम, तस्वीरें हुई लीक
Bigg Boss 13 House Images रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन सोमवार 29 सितम्बर से शुरू होग, लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही बिग बॉस हाउस का लुक आउट हो चुका है।

गौरतलब है कि 13वें सीजन का बिगबॉस हाउस म्यूजियम थीम पर बेस्ड है। इस बार बिगबॉस हाउस का सेट फिल्मसिटी मुंबई में तैयार किया गया है। जो दिखने में बहुत ही रोमांचक और आकर्षक लग रहा है।
बिगबॉस हाउस के इस सीजन के डिज़ाइनर ओमंग कुमार ने अपने बयान में कहा कि मैं म्यूजियम थीम बेस्ड बिगबॉस हाउस पर कंटेस्टेंट और दर्शकों के व्यूज के लिए बेहद उत्साहित हूँ।
हमने बिगबॉस हाउस को इस तरह डिज़ाइन किया है जो कंटेस्टेंट की विचारधाराओं को और बिगबॉस में खेल के नियमो को दर्शाता है।
साथ ही घर की दीवारों की नक्काशी कंटेस्टेंट के इमोशन को ध्यान में रख कर की गई है। बिगबॉस हाउस को लाइट्स ,कलर्स और फर्नीचर के बैलेंस के साथ एक सोबर लेकिन एंटिक लुक देने की पूरी कोशिश की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App