Bigg Boss 13 Episode 24 Update: टास्क में शहनाज और शेफाली बग्गा के बीच हाथापाई, बोलीं- तेरा मुंह तोड़कर जाऊंगी शो से बाहर
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सांप-सीढ़ी के टास्क में जमकर धक्का-मुक्की हुई। शहनाज गिल (Shehnaz Gill ) की लड़ाई सिद्धार्थ डे और शेफाली बग्गा के साथ देखने को मिली। इससे नाराज होकर बिग बॉस ने सभी घरवालों को नोमिनेट कर दिया है।

जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे है... वैसे ही 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का फिनाले करीब आ रहा है। जिसके चलते घर का माहौल गर्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। घर दो ग्रुप में बंट गया है। सांप-सीढ़ी टास्क (Snake And Ladder Task) में घरवालों के बीच खूब लड़ाई झगड़ा तो देखने को मिला ही.. साथ में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। एपिसोड की शुरुआत में रश्मि देसाई (Rashami Desai) पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को धमकी देती है कि अगर वो शहनाज़ गिल से बात करेगा तो वो उससे कभी बात नहीं करेगी।
Ab baat lunch aur breakfast par aa gayi hai, kya @Devoleena_23, @TheRashamiDesai aur #AsimRiaz ki nok-jhok se shuru hoga ek naya hungama? @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/9g8U761cvx
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2019
इसके बाद असीम रियाज (Asim Riaz) और आरती सिंह (Aarti Singh) शहनाज गिल को भड़काते हुए नजर आते है। असीम शहनाज से कहता है कि वो बिग बॉस से बात करें और बोले की देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ने उन्हें थप्पड़ मारा है, इसलिए देवोलीना को शो से बाहर किया जाए। इसके बाद शहनाज को बिग बॉस कनफेशन रूम में आती हो थप्पड़ मारे जाने के दावे पर पूछती हैं। इस पर बिग बॉस शहनाज से कहते हैं कि अगर आपने थप्पड़ खाया होगा तो आपको पता चला ही होगा... जिसे थप्पड़ पड़ा, उसे महसूस नहीं हुआ तो इसका मतलब सब साफ है..
Kya #ShehnaazGill ko jaan boojh kar banaya jaa raha hai target? @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/j1WEmApkXf
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2019
दूसरी तरफ देवोलीना और शहनाज गिल (Devoleena Bhattacharjee Shehnaz Gill Fight) के बीच किचन में लड़ाई हुई। इसके बाद रोटी को लेकर असीम और देवोलीना के बीच लड़ाई होती हुई दिखाई दी। वहीं टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) ने सिद्धार्थ शुक्ला पर पर्सनल कमेंट किया। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने कहा- मैं तुम्हारी तरह असफल नहीं हूं.. इसके बाद टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे भी अपनी मर्यादा भूलते हुए नजर आए। उन्होंने शहनाज़ गिल को लड़कों के पास जाने वाली लड़की कहा... साथ ही कहा कि वो पारस की थूंकी हुई लड़की है। यहां बात खत्म नहीं होती, शेफाली बग्गा ने भी शहनाज को यही बातें बोली।
View this post on InstagramA post shared by BB KHABRI (@biggboss13.khabri) on
टास्क में हुए घमासान से गुस्साए बिग बॉस इस टास्क को रद्द कर देते हैं और सजा के तौर पर सभी घरवालों को नोमिनेट किया। बिग बॉस घरवालों को डांटते हुए कहा कि टास्क में आप सिर्फ गंदगी फैलाते नजर आए। आप सभी एक दूसरे का चरित्र हरण करते नजर आए। आप सभी को शर्म आनी चाहिए। इसके बाद शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) बिग बॉस से कहती हैं कि वो इस घर में रह नहीं सकती हैं। वह घर का दरवाजा पीटने लगती हैं। शेफाली कहती हैं कि वो ऐसी जगह नहीं रह सकती जहां पर उनके साथ हाथापाई होती है.. या तो शहनाज घर पर रहेगी या फिर मैं...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App