17 अक्टूबर 2019 मनोरंजन समाचार : बिग बॉस ने फिनाले टिकट का टास्क किया रद्द, नेहा कक्कड़ को कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती किया हग, पढ़ें आज की Top 10 Entertainment News
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में 'टिकट टू फिनाले' के लिए घरवालों को एक टास्क दिया गया। जिसमें घरवालों ने जरा भी रुचि नहीं दिखाई। इस बात से नाराज होकर बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया। वहीं 'इंडियन आइडल' का वीडियो वायरल हुआ... जिसमें एक कंटेस्टेंट नेहा कक्कड़ को जबरन किस और हग करते हुए दिखाई दे रहा है।

1- 'बिग बॉस 13' की खबरें- बिग बॉस ने घरवालों को 'BB Toy Factory' का टास्क दिया। इस टास्क में घरवालों की परफॉर्मेंस को लेकर बिग बॉस ने सभी को फटकार लगाई। बिग बॉस ने सिद्धार्थ डे को इस टास्क को बिगाड़ने का जिम्मेदार ठहराया और टास्क को रद्द कर दिया है। जिसके चलते पारस छाबड़ा और आरती सिंह के बीच तीखी बहस हुई।
2- 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की खबरें- शो को एक और करोड़पति मिल गया है। बिहार के गौतम कुमार झा शो के तीसरे करोड़पति बने। गौतम कुमार ने सात करोड़ रुपये के सवाल पर गेम को क्वीट कर दिया था। आपको बता दें कि गौतम कुमार झा रेलवे में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं।
3- 'इंडियन आइडल' की खबरें- शो को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट नेहा कक्कड़ को किस करता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कंटेस्टेंट नेहा के लिए गिफ्ट्स लाता है और गिफ्ट्स लेने के बाद नेहा उसे गले लगाती है.. इस बीच कंटेस्टेंट उनके गाल पर किस कर देता है।
4- 'द कपिल शर्मा' शो की खबरें- कपिल शर्मा शो पर फिल्म 'हाउसफुल 4' की प्रमोशन्स के लिए अक्षय कुमार ने कपिल से एक रिक्वेस्ट की। उन्होंने शो की शूटिंग मॉर्निंग में रखने को कहा। इसको लेकर रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार शूट के लिए लेट हो गए हैं और सेट पर केवल हम दोनों सुबह 7.30 बजे से बैठे है।
5- बड़े पर्दे पर सुरभि ज्योती- 'नागिन 3' की बेला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। सुरभि ज्योति बॉलीवुड फिल्म 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के जरिए डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सुरभि के साथ पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी मुख्य किरदार में होंगी।
6- शराब पर श्रुति हासन का बयान- कमल हासन के बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू में कहा कि शराब पीना आज की संस्कृति है और ये कोई गलत बात नहीं है। श्रुति हासन ने आगे कहा कि मैं अल्कोहलिक नहीं हूं। मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मैं शराब नहीं पीती हूं।
7- प्रेग्नेंट है कल्कि कोचलिन- बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट हैं। इसकी जानकारी खुद कल्कि ने एक इंटरव्यू में दी। कल्कि का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी नजर आ रही है। वीडियो में करीना कल्कि से पूछती हैं कि प्रेग्नेंसी का कौन सा महीना चल रहा है तो इस पर इस पर कल्कि बताती है कि उनकी प्रेग्नेंसी को 6 महीने हो चुके हैं। ये सुनकर करीना चौंक जाती हैं और कहती हैं कि आपका बेबी बंप तो काफी कम है।
8- बॉलीवुड हसिनाओं का पहला करवा चौथ- देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, डिपंल गर्ल दीपिका पादुकोण और साउथ की एक्ट्रेस नुसरत जहां का आज पहला करवा चौथ है। साल 2018-19 में इन सेलेब्स की शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स की शादी की कई फोटो और वीडियो वायरल हुई थी।
9- 'द स्काइ इज पिंक' का कलेक्शन- फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' पर्दे पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी... दूसरे दिन 4 करोड़ की कमाई की.. तीसरे दिन भी 4 करोड़ और चौथे दिन सिर्फ 1.30 करोड़ का बिजनेस किया। यानी अब तक फिल्म ने 12.30 करोड़ की कमाई की है।
10- 'वॉर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने बीते चार दिनों मे 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अगर बात बीते 15 दिनों की करें तो फिल्म ने 273 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिजनेस किया है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App