माथे पर तिलक लगाए ''बिग बी'' की फिल्म का मोशन टीजर हुआ रिलीज, अंग्रेजों के खिलाफ करेंगे विद्रोह
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ''सई रा नरसिम्हा रेड्डी'' से अमिताभ बच्चन का मोशन टीजर जारी हो गया है। इस फिल्म में अमिताभ गोसाई वेनेकाना का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Oct 2018 9:00 AM GMT
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' से अमिताभ बच्चन का मोशन टीजर जारी हो गया है। इस फिल्म में अमिताभ गोसाई वेनेकाना का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
साथ ही फिल्म में चिरंजीवी फ्रीडम फाइटर नरसिम्हा रेड्डी के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि नरसिम्हा रेड्डी ने ब्रिटिशों के खिलाफ विद्रोह किया था। इसे पहले अमिताभ ने अपने ट्विटर पर कई फोटोज शेयर की थी।
इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही अमिताभ लिखते हैं निर्वाण और हिमालय का बुलावा। फोटोज में अमिताभ माथे पर टीका लगाते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में अमिताभ का किरदार काफी दमदार दिख रहा है।
T 2758 - NIRVAAN .. and the call of the Himalayas .. !! pic.twitter.com/OvGNr6OfAA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story