स्वामी ने सलमान को दी धमकी, कहा- लाल-पीला होने तक पीटूंगा
मैं सलमान को जान से नहीं मारूंगा क्योंकि मैं उन्हें तड़पाना चाहता हूं

X
मुंबई. बिग बॉस के घर से बाहर निकाले जाने के बाद स्वामी ओम 'बिग बॉस' और शो के होस्ट सलमान खान के और जमकर बरस रहे हैं। स्वामी ओम ने दावा किया कि उनके बाहर आने से शो की टीआरपी शून्य हो गई है। इसलिए सलमान खान और शो के मेकर्स उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के तौर पर वह शो में वापस आ जाएं।
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कह दिया है कि मैं 10 जनवरी को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहा हूं। सलमान वहां आकर मेरे सामने नाक रगड़कर माफी मांगेंगे तो ही मैं शो पर जाऊंगा।'
हालांकि घर से बाहर आने के बाद 'बिग बॉस' के लिए दिबांग को दिए इंटरव्यू में स्वामी ओम ने धमकी देते हुए कहा था कि यदि दो हफ्तों के अंदर उन्हें शो में वापस नहीं बुलाया गया तो वह फिनाले नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, 'सलमान खान गद्दार हैं, 28 जनवरी को फिनाले में मैं अपने साथ एक लाख लोगों को लेकर जाउंगा और सलमान खान को लाल-पीला होते तक पीटूंगा। मैं सलमान को जान से नहीं मारूंगा क्योंकि मैं उन्हें तड़पाना चाहता हूं।'
स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' के सबसे अटेकिंग प्रतिभागी रहे हैं, जिनकी घर के हर सदस्य से लड़ाई हुई, उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट किया, बानी जे से कहा कि उनकी मां मर जाए, रोहन मेहरा का टास्क खराब करने की कोशिश की, किचन एरिया में पेशाब किया, वॉशरूम का दरवाजा तोड़ा, घरवालों के सामने कपड़े उतार कर बैठे। अपने क्रिमिनल मामलों की सुनवाई के लिए स्वामी ओम कई बार घर से बाहर भी आए, लेकिन इन सबके बावजूद 'बिग बॉस' ने उन्हें घर में बनाए रखा। लेकिन पिछले सप्ताह बानी जे और स्वामी ओम के बीच हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बानी और रोहन मेहरा पर अपना पेशाब डाल दिया जिसके बाद 'बिग बॉस' के सब्र का बांध भी टूट गया और घर के अंदर सिक्युरिटी गार्ड भेजकर उन्होंने स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल दिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story