सनी लियोनी के घर आई एक नन्ही परी
सनी लियोनी और डेनियल बेवर ने एक लड़की को गोद लिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के हाल में जल्द मां बनने की खबरें आई थीं। लेकिन यह सब इतनी ज्लदी हो जाएगा ये किसने सोचा था। जी हां सनी लियोनी मां बन भी चुकी हैं और उनकी एक प्यारी सी बेटी है।
सनी लियोनी और उनके पति डेनियल बेवर ने एक बहुत ही प्यारी लड़की को गोद लिया है। सनी का पहले कहना था कि वह सरोगेसी से मां बन सकती हैं साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वह किसी भी दिन इचानक बच्चे के साथ लोगों के सामने आ जाएंगी।
यह भी पढ़ें- जल्द खुशखबरी सुनाएंगी सनी लियोनी
अब ये बात पता चली है कि दंपति ने 21 महीने की निशा कौर को गोद लिया है। निशा महाराष्ट्र के लातुर जिले की रहने वाली हैं। बॉलीवुड की इस हॉट जोडी़ ने अपनी इस बेटी का नाम निशा कौर बेवर रखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अभिनेत्री कई दिनों पहले ही निशा को गोद ले चुकी थीं लेकिन कल जाकर ये बात मीडिया के सामने आई है। इतना ही नहीं निशा के साथ सनी और बीवर की तस्वीर भी देखने को मिली है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ”सनी ने बताया कि हमने कुछ दिनों पहले ही निशा को गोद लिया है। जैसे ही मुझे निशा की तस्वीर मिली उसे देख कर मैं बहुत ही खुश हो गई। मैं बहुत खुश हूं।”’
यह भी पढ़ें- बाहुबली की तरह लगाना चाहता था छलांग, मिली मौत
सनी ने बच्चा गोद लेने की सोची है। सनी का कहना है कि काम मं बिजी होने के कराण वह बच्चा पैदा नहीं करना चाहती। इस बारे में उन्होंने कहा, ”हम फैमिली शुरू करने की सोच रहे थे शेड्यूल इतना बिजी था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं था।
तो हमने सोचा क्यों न हम बच्चा गोद ले लें। इसके बारे में लोग क्या सोचते हैं मुझे नहीं पता लेकिन चाहे वो मेरा बच्चा हो या मेरा बयोलाजिकल बच्चा हो, इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।”
A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on
डेनियल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”लगभग दो साल पहले जब हम एक अनाथालय गए थे तभी हमने एक बच्ची को गोद लेने का आवेदन किया था।
कुछ दिनों पहले ही सनी ने कहा था कि वो मां बनना चाहती हैं लेकिन उन्हें प्रेग्नेंसी से डर लगता है। इसके बाद खबर आई कि वह सरोगेसी से बच्चा करेंगी लेकिन अब अचानक ही कल सनी लियोनी ने निशा के बारे में बताकर खुशखबरी दे दी।
इसके बाद से ही इस जोड़ी बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App