Govinda: 63 साल की उम्र में गोविंदा के अफेयर्स पर भड़कीं पत्नी सुनीता आहूजा, बोलीं- 'जवानी में गलती समझ आती है, इस उम्र में नहीं'

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पी।
Govinda: अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच खटास आने और मनमुटाव की खबरें फैली हुई हैं जिसका जिक्र सुनीता आहूजा कई बार कर चुकी हैं। अब हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें उनके बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करती हैं।
मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि उनके बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और ऐसी खबरों का असर उन पर पड़ता है। उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं, लेकिन फिर भी ये सब उन्हें डिस्टर्ब करता है। मैं हमेशा कहती हूं कि अब ये उम्र नहीं है ऐसी चीज़ों की।”
‘आजकल स्टार्स को फंसाने की कोशिश होती है’
सुनीता ने मौजूदा दौर की कुछ न्यू कमर अभिनेत्रियों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि कई बार अभिनेता खुद भी गलत फैसले ले लेते हैं।
उन्होंने कहा, “आजकल जो लड़कियां स्ट्रगल करने आती हैं, उन्हें एक शुगर डैडी चाहिए जो उनका खर्च उठाए। फिर वो लोगों को फंसाती हैं और ब्लैकमेल करती हैं। लेकिन आखिर में जिम्मेदारी तो आदमी की भी होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि गोविंदा जैसे अनुभवी अभिनेता को समझदारी दिखानी चाहिए। “आप 63 साल के हो, आपका परिवार है, बच्चे बड़े हो चुके हैं। जवानी में अगर कोई गलती हो जाए तो समझ आता है, लेकिन इस उम्र में नहीं।”
गोविंदा-सुनीता की शादी को हुए 39 साल
सुनीता आहूजा और गोविंदा की शादी को 39 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं- बेटा यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा।
बीते दिनों सुनीता आहूजा के विवादित बयानों और आरोपों पर गोविंदा ने चुप्पी तोड़ी थी। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में गोविंदा ने कहा, “कई बार चुप रहने से ऐसा लगता है कि हम ही दोषी हैं। मुझे बताया गया कि परिवार के कुछ लोग अनजाने में एक बड़ी साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन सुनीता यह कभी नहीं सोच सकतीं कि उन्हें भी अनजाने में इस साजिश में आगे कर दिया गया है।”
