Bollywood Update: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की शादी से पहले की दुर्लभ तस्वीर, लिखा इमोशनल कैप्शन

sridevi bony kapoor photo
X

sridevi bony kapoor photo 

श्रीदेवी की दुर्लभ तस्वीर पर बोनी कपूर ने कहा, "मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं, ये हमारी शादी से पहले की बात है।" जानिए क्या है इस तस्वीर की कहानी।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की एक अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। यह फोटो उस दौर की है जब दोनों ने शादी नहीं की थी। इस खूबसूरत मोनोक्रोम तस्वीर में श्रीदेवी एक कुर्सी के पीछे सिर टिकाए कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रही हैं।

बोनी कपूर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं। यह हमारी शादी से पहले की बात है।"


'मिस्टर इंडिया' के सेट से शुरू हुआ था प्यार

बोनी और श्रीदेवी की पहली मुलाकात 1987 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और इस जोड़े ने 1996 में शादी कर ली। उनकी दो बेटियां, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं।


बोनी कपूर अक्सर श्रीदेवी की यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। इससे पहले मार्च में उन्होंने एक थ्रोबैक पोस्ट में उस शाम को याद किया जब राज कपूर ने श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया' की सिल्वर जुबली ट्रॉफी दी थी और उन्हें अपनी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' में कास्ट करना चाहते थे।


राज कपूर ने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर से कहा था - "इंतजार सार्थक रहा।" बोनी ने लिखा कि उस शाम की बातें उन्हें आज भी याद हैं और उनकी मां भी उस समारोह में मौजूद थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story