Squid Game 3 Download: ऐसे करें 'स्क्विड गेम 3' के सारे एपिसोड डाउनलोड, आखिरी सीजन में है जबरदस्त ट्विस्ट!

squid game Season 3 netflix release download guide step by step
X

'स्क्विड गेम सीजन 3' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है।

'स्क्विड गेम' का तीसरा सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। इस सीजन में 6 एपिसोड हैं, जो खिलाड़ियों की खतरनाक और रोमांचक कहानी को आगे बढ़ाते हैं। इसे डाउनलोड करने का तरीका जानिए...

Squid Game Season 3 Download: कोरियन सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज 'स्क्विड गेम' की तीसरी और अंतिम कड़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार रिलीज हो गया है। स्क्विड गेम सीजन 3, 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली रिलीज हो चुका है। इस सीजन में कुल 6 एपिसोड होंगे, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (IST) से स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हैं।

कहानी में क्या होगा खास?
नेटफ्लिक्स की आधिकारिक सिनॉप्सिस के मुताबिक, स्क्विड गेम 3 एक असफल विद्रोह, दोस्त की मौत और एक छुपे हुए धोखे से शुरू होता है। सीजन 2 की कहानी खून से सनी क्लाइमैक्स के बाद, सीरीज़ का मुख्य किरदार गी-हुन बुरी तरह टूट चुका है। लेकिन स्क्विड गेम किसी के लिए नहीं रुकता। गी-हुन और बाकी बचे खिलाड़ी एक बार फिर मौत से भरे खतरनाक खेलों में फंसते हैं, जहां हर फैसला जानलेवा साबित हो सकता है।

नेटफ्लिक्स पर कैसे डाउनलोड करें स्क्विड गेम 3 के सभी एपिसोड?
अगर आप इस सीरीज को ऑफलाइन देखना चाहते हैं या ट्रैवल के दौरान बफरिंग से बचना चाहते हैं, तो यह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके लिए है:

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल या टैबलेट में नेटफ्लिक्स ऐप इंस्टॉल करें।
  • स्टेप 2: ऐप खोलें और अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट से साइन इन करें।
  • स्टेप 3: सर्च बार में टाइप करें "Squid Game 3"।
  • स्टेप 4: सीरीज़ दिखने पर नीचे स्क्रॉल करें और ‘Download’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: डाउनलोड होने के बाद ‘Downloads’ सेक्शन में जाएं, जहां आप ऑफलाइन सभी एपिसोड देख सकते हैं।

फैंस के बीच क्रेज
पहले दो सीज़न की सफलता के बाद, तीसरा सीज़न भी दर्शकों के लिए बड़े सरप्राइज़ और ट्विस्ट लेकर आया है। सोशल मीडिया पर पहले से ही फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इस बार किस खिलाड़ी की जीत होगी और कौन-कौन खेल से बाहर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story