Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SonChiriya Trailer: सुशांत भूमि के लिए हुए बागी

बड़े परदे पर चंबल की घाटी कई बार देखने को मिल चुकी है। जिनमें से कई फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा। नई पीढ़ी में सुशांत सिंह राजपूत डकैती में उतरे हैं। उनकी आने वाली फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत डकैतों के रोल में हैं।

SonChiriya Trailer: सुशांत भूमि के लिए हुए बागी
X
बड़े परदे पर चंबल की घाटी कई बार देखने को मिल चुकी है। जिनमें से कई फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा। नई पीढ़ी में सुशांत सिंह राजपूत डकैती में उतरे हैं। उनकी आने वाली फिल्म सोन चिड़िया (Son Chiriya) में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) डकैतों के रोल में हैं।
अभिषेक चौबे (Abhishek Choubey) के निर्देशन वाली फिल्म सोन चिरैया काफी समय से चर्चा में है। 7 जनवरी को इसका ट्रेलर जारी हुआ। इमरजेंसी के दौर से कहानी शुरू होती है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। फिल्म में मंझे हुए आर्टिस्ट मनोज बाजपेई, रणवीर शौरी और भूमि पेडणेकर अहम भूमिका में हैं।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) और भूमि के बगावत की अपनी-अपनी कहानी है। जिसमें हथियार उठाना उनकी परंपरा का हिस्सा है। इस फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में ही की गई है। फिल्म में सभी लोग सोन चिरैया को खोज रहे हैं। लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आती है। फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म की रिलीज होने की तारीख भी आ गई है। फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story