Reveals: सोहा अली खान के साथ इटली में हुई गंदी हरकत, 'प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा था शख्स'

सोहा अली खान के साथ इटली में हुई गंदी हरकत, प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा था शख्स, सुनाई आपबीती
X

सोहा अली खान ने अपनी विदेशी यात्रा के दौरान शर्मनाक घटना का जिक्र किया। (Photo- Instagram)

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में खुलासा किया कि इटली यात्रा के दौरान दिन-दहाड़े एक व्यक्ति ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की। उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर भी बात की।

Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी एक विदेशी यात्रा के दौरान चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने खुलासा किया कि इटली में यात्रा के दौरान एक शख्स ने दिन-दहाड़े उनके सामने प्राइवेट पार्ट दिखाने जैसी शर्मनाक हरकत की। इस हादसे से वह कई दिनों तक परेशान रहीं।

घटना से परेशान हुईं सोहा

हॉटरफ्लाय से बातचीत के दौरान सोहा से जब पूछा गया कि क्या वह कभी सार्वजनिक रूप से फ्लैशिंग का शिकार हुईं तो उन्होंने जवाब दिया- "हां, इटली में। शायद वहां ऐसा अक्सर होता है। लेकिन दिन के उजाले में? हां... समझ नहीं आता कि इन लोगों का मकसद क्या होता है। हम उनके दिमाग में जाकर समझना भी नहीं चाहते।"


उन्होंने कहा कि इस घटना से वह काफी अनकंफर्टेबल और परेशान रहीं। सोहा ने आगे कहा कि वह एक प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से आती हैं जिसकी वजह से इस तरह की कई असुरक्षित परिस्थितियों से वह बच जाती हैं, जिनका आम महिलाओं को रोज़ाना सामना करना पड़ता है।

कास्टिंग काउच पर बोलीं सोहा

सोहा ने ये भी माना कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें बॉलीवुड में कास्टिंग काउच जैसी सिचुएशन से नहीं गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा- "हर किसी को लगता था कि सैफ (भाई) हैं, शर्मिला जी हैं… तो कोई ज़्यादा कोशिश नहीं करेगा।"


बताते चलें, सोहा अली खान दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी और अभिनेता सैफ अली खान की बहन हैं। उन्होंने साल 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी। दोनों की बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म 2017 में हुआ था।

इन दिनों पॉडकास्ट कर रहीं सोहा

सोहा को हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई हॉरर फिल्म छोरी 2 में देखा गया था, जिसमें नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में थीं। अब उन्होंने अपना खुद का पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' लॉन्च किया है, जहां वह महिलाओं से जुड़े विषयों पर खुलकर बात करती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story